रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में 77वाँ गणतंत्र दिवस उत्साह और गरिमामय माहौल में हुआ आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २६ जनवरी
रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में 77वाँ गणतंत्र दिवस उत्साह और गरिमामय माहौल में आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ.मधु सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित सभी ने राष्ट्रगान गाया तथा तिरंगे को सलामी दी। प्रारंभ में NSS और NCC गीत गाया गया। इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों में विजयी छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ.मधु सिंह ने कहा हम संविधान निर्माताओं को नमन करते हैं।संविधान विविधताओं में एकता स्थापित करता है। उन्होंने अधिकारों और कर्तव्यों का स्मरण कराते हुए देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का संकल्प दिलाया। शिक्षक और छात्राएं भी दृढ़ संकल्पित होकर अपने कर्तव्यों का पालन करें। इस अवसर पर डॉ.रामेश्वर राय, डॉ.रेणु बाला, डॉ.अशोक निगम, डॉ.अंकिता सिंह, डॉ.नूपुर वर्मा, डॉ.नीतू सिंह, डॉ.प्रियंका, डॉ.अन्नू कुमारी, डॉ.पुतुल कुमारी, डॉ.अभय सिंह, डॉ.नीलेश लोधी, डॉ.मीनू, डॉ.मिंटू, डॉ.दिव्या भारद्वाज, डॉ.विनीता रानी, डॉ.नाहिद कौसर,डॉ.राकेश रंजन, डॉ.पूजा, डॉ.मंजुल श्री, डॉ.रूपम कुमारी, डॉ.अफरोज, डॉ.राजेश, संजय पांडे, विजया, कोमल,बाबुल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी और छात्राएं उपस्थित रहीं।





