बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो.दिनेशचन्द्र राय नें किया ध्वजारोहण

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २६ जनवरी
77वें गणतंत्र दिवस पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो.दिनेशचन्द्र राय नें ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर कुलपति प्रो.राय नें कहा की गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। हम सब एक सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। अपने संबोधन में उन्होंने भारत के गहरे जड़ें जमाए लोकतंत्र की अटूट शक्ति और लचीलेपन की प्रशंसा करते हुए कहा की इस वर्ष 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, जो 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने की याद में मनाया जाता है। इस अवसर पर कुलानुशासक डॉ.बी.एस राय, अध्यक्ष छात्र कल्याण संकाय डॉ.आलोक प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थें.






