बिहारराज्यलोकल न्यूज़

निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें- गिरिवर दयाल सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तिरहुत प्रमंडलीय कार्यालय सभागार में लोकतंत्र की मजबूती का सामूहिक संकल्प कार्यक्रम आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २५ जनवरी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तिरहुत प्रमंडलीय  कार्यालय सभागार में एक  प्रेरणादायी एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल, गिरिवर दयाल सिंह ने की। कार्यक्रम के दौरान आयुक्त के सचिव संदीप कुमार प्रियदर्शी, आरटीए सेक्रेटरी अरुण कुमार, उप- निदेशक कल्याण, उप-निदेशक सामाजिक सुरक्षा, उप-निदेशक सांख्यिकी सहित आयुक्त कार्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। इस अवसर पर लोकतंत्र की मजबूती, मतदाता की भूमिका एवं संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त श्री सिंह ने आयुक्त कार्यालय अंतर्गत सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों को लोकतंत्र के प्रति आस्था रखने तथा देश के संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं संस्थाओं की गरिमा को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के माध्यम से उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि वे लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करेंगे। अपने संबोधन में आयुक्त ने चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व बताते हुए कहा कि मताधिकार प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार ही नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान से ही एक सशक्त लोकतंत्र का निर्माण संभव है। आयुक्त ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन, दबाव या भेदभाव से ऊपर उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। श्री सिंह ने धर्म, जाति, संप्रदाय एवं क्षेत्रीय भेदभाव से ऊपर उठकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी जीवंत रह सकता है जब प्रत्येक मतदाता जागरूक होकर अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों को समझे और जिम्मेदारी के साथ मतदान करे। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से आह्वान किया कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता निभाएं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करना तथा मतदान के महत्व के प्रति जनमानस में जागरूकता फैलाना रहा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के इस आयोजन ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति अपने दायित्वों का पुनः स्मरण कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button