बिहारराज्यलोकल न्यूज़

बीआरएबीयू के वनस्पति विज्ञान विभाग में “क्लाइमेट चेंज एंड बोटैनिकल रिसर्च: चैलेंज‌ एंड अपरचुयुनिटी विषय पर चल रहे तीन दिवसीय सेमिनार का समापन समारोह आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २२ जनवरी

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में “क्लाइमेट चेंज एंड बोटैनिकल रिसर्च: चैलेंज‌ एंड अपरचुयुनिटी विषय पर चल रहे तीन दिवसीय सेमिनार का समापन समारोह आयोजित किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि बीएचयू वाराणसी के प्रो.ए.वैयशमपयन, ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा के प्रो.एल.एन मिश्रा, जेपी विश्वविद्यालय छपरा से प्रो.सरफराज अहमद ने जलवायु परिवर्तन पर शोध एवं नवाचार को लेकर कार्य करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने प्रतिभागियों एवं शोधार्थियों को तीन दिनों तक सेमिनार में सहभागिता के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि प्रो.वैशमपयन ने कहा कि शिक्षकों को छात्रों के अंदर डिसीप्लिनरी, मल्टी डिसीप्लिनरी या ट्रांस डिसीप्लिनरी अध्ययन के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों और छात्रों के बीच नियमित संवाद पर जोर दिया। मुख्य वक्ता समेत अन्य विशेषज्ञों ने जलवायु परिवर्तन पर पोस्टर के माध्यम से संदेश प्रेषित करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया एवं प्रमाण पत्र दिया गया। पुरस्कृत होनें वालों में  बृजेश, निक्की, निशांत, स्नेहा, सुमन, नैंसी, कोमल, रश्मि और सपना शामिल थें. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो.रंजना कुमारी ने तीन दिवसीय सेमिनार की सफलता के लिए सभी विशेषज्ञों, प्रतिभागियों, शोधार्थियों एवं विभागीय शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व सेमिनार के प्रथम सत्र में डॉ.कादंबनी ने सेमिनार का रिपोर्ट प्रस्तुत किया। सेमिनार में कुल बारह लेक्चर, पैंसठ शोध पत्र एवं पैंतीस पोस्टर की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ.रितिका और धन्यवाद ज्ञापन डॉ.नीति ने किया। डॉ.गौरव पांडे ने सभी तकनीकी सत्रों के सफल संचालन में अपनी भूमिका निभाई। समापन समारोह में राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ.नीलम पांडे, इतिहास विभाग की अध्यक्षा डॉ.रेनू कुमारी, भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो.संजय, प्रो.संगीता, जंतु विज्ञान  विभाग के अध्यक्ष प्रो.राकेश मोहन, प्रो.कातिब, मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो.रजनीश कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शोधार्थी छात्र-छात्राएं उपस्थित थें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button