डॉ.भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय, राघोपुर बखरी का वार्षिकोत्सव सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २२ जनवरी
डॉ.भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय, राघोपुर बखरी, सीतामढ़ी के प्रांगण में विद्यालय का वार्षिकोत्सव सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र–छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाषचंद्र, राजकुमार, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के समन्वय से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र–छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी श्री पाण्डेय ने बच्चों को निरंतर मेहनत, अनुशासन एवं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय में पुस्तकालय, भौतिकी, रसायन एवं जीवविज्ञान की सुसज्जित प्रयोगशालाएं, डिजिटल बोर्ड, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, सीसीटीवी कैमरे से लैस परिसर, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था, जीविका के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण भोजन, नियमित रूप से संचालित स्थायी मेडिकल कैंप (प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार) जैसी सुविधाएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि डॉ.भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय समाज के वंचित एवं प्रतिभाशाली बच्चों के लिए एक मजबूत शैक्षणिक आधार तैयार कर रहा है। यहाँ उपलब्ध आधुनिक शैक्षणिक एवं आवासीय सुविधाएं बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए सक्षम बना रही हैं। शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, स्वास्थ्य एवं सुरक्षित वातावरण पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। जिला प्रशासन का निरंतर प्रयास रहेगा कि इस विद्यालय को और अधिक उन्नत एवं आदर्श संस्थान के रूप में विकसित किया जाए।






