समृद्धि यात्रा की तैयारी को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित
विकास योजनाओं की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता पर सख्त निर्देश, समृद्धि यात्रा की तैयारियों की समीक्षा

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २१ जनवरी
समृद्धि यात्रा की संपूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने तथा राज्य सरकार की विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रमंडलीय आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल, गिरिवर दयाल सिंह की अध्यक्षता में मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में एक व्यापक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त के साथ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक कामेश मिश्रा, उप-विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी एवं पश्चिमी), सभी अपर समाहर्ता सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं लक्षित समूह तक लाभ पहुंचाने की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक के दौरान आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य विकास कार्यों की जमीनी हकीकत का आकलन करना तथा आम जनता को सरकारी योजनाओं से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ना है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी संबंधित कार्य विभागीय दिशा-निर्देशों एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयसीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं। आयुक्त ने इस बात पर विशेष बल दिया कि योजनाओं का लाभ वास्तविक एवं पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही, अनियमितता या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयुक्त ने अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड विजिट करने, योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने तथा कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं प्रगति की स्वयं समीक्षा करने का निर्देश दिया ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। बैठक में धान अधिप्राप्ति की विस्तृत समीक्षा करते हुए आयुक्त ने किसानों से धान खरीद की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीद के दौरान खाता एवं खेसरा के मिलान के साथ किसानों से की जा रही खरीदारी की गहन जांच आवश्यक है। इस उद्देश्य से उन्होंने अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया, जो जिले में संचालित धान अधिप्राप्ति की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। साथ ही आयुक्त ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि धान खरीद के दौरान छोटे एवं सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य समय पर प्राप्त हो सके। समीक्षा के क्रम में सोलर लाइट के अधिष्ठापन एवं उसकी क्रियाशीलता पर भी विस्तार से चर्चा की गई। आयुक्त ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायतों में लगाये गये सोलर लाइट की बैटरी, तार एवं अन्य उपकरणों की गुणवत्ता की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए तथा उनके मेंटीनेंस की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि सोलर लाइट सुचारू रूप से कार्य करती रहें। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में कुल 103 पंचायत सरकार भवन निर्मित होकर संचालित हैं, 262 पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन हैं तथा शेष 8 पंचायतों में भूमि चयन की प्रक्रिया प्रगति पर है। आयुक्त ने अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि शेष पंचायतों में शीघ्र भूमि चयन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जिले के सभी प्रखंडों में डोर स्टेप डिलीवरी योजना के तहत मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन संचालित हैं। आयुक्त ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों से प्रतिदिन गूगल टैग लोकेशन की रिपोर्ट प्राप्त की जाए तथा वाहनों की नियमित निगरानी एवं औचक निरीक्षण किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट जिलाधिकारी को उपलब्ध कराई जाए, ताकि योजना का प्रभावी अनुश्रवण सुनिश्चित किया जा सके। लघु सिंचाई विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में से कम से कम 10 योजनाओं का औचक निरीक्षण कराया जाए। उन्होंने कहा कि सिंचाई से संबंधित योजनाएं किसानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इनके क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने जिला मॉडल सदर अस्पताल एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सभी स्वास्थ्य सेवाएं सहज एवं सुलभ रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आईसीडीएस जैसे विभाग सीधे आम जनता से जुड़े हुए हैं, इसलिए इन विभागों के अधिकारी पूरी जिम्मेदारी, संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही से आम लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। बैठक में आयुक्त ने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा घोषित योजनाओं के कार्यान्वयन एवं उनकी प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी घोषित योजनाओं में तेजी लाते हुए समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण किया जाए तथा प्रगति स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो। समीक्षा बैठक के उपरांत आयुक्त ने मुख्यमंत्री बिहार की समृद्धि यात्रा को ध्यान में रखते हुए बाजार समिति, बखरी चौक का अधिकारियों की टीम के साथ स्थलीय भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं, साफ-सफाई, यातायात, सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समृद्धि यात्रा के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण होनी चाहिए। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने आयुक्त को आश्वस्त किया कि दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्य करते हुए मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा को सफल, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराया जाएगा।






