रामेश्वर महाविद्यालय में ‘गुरु परंपरा : कल आज और कल’ विषयक संगोष्ठी आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १८ जनवरी
रामेश्वर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो.श्यामल किशोर की अध्यक्षता में गुरु परंपरा : कल आज और कल विषय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित हुई। अपनें अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो.(डॉ.) श्यामल किशोर ने कहा कि हमारा महाविद्यालय आज अपनी विरासत को पाकर गर्वित हो रहा है। महाविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति से महाविद्यालय के वर्तमान शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों में एक नई सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। अपने वरिष्ठों को समय-समय पर याद करना, उनके अनुभव से प्रेरणा लेकर सतत प्रगति पथ पर चलना हमारा सांस्कृतिक तथा नैतिक दायित्व है। विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के पूर्व आचार्य प्रो.(डॉ.) राम प्रवेश सिंह ने इस आयोजन की सफलता पर महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं और कहा कि अपने वरिष्ठों को इस तरह सम्मानित करना और आदर सत्कार करना मन में आश्वस्ति जगाता है कि हमारे नए शिक्षकों की पौध अपनी जड़ से जुड़ी हुई है। उन्होंने भारतीय साहित्य और संस्कृति में गुरु की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला। राजकीय डिग्री महाविद्यालय मधुबन, पकड़ीदयाल के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) ब्रह्मचारी व्यास नन्दन शास्त्री भी इस आयोजन में शामिल हुए और इस आयोजन को उन्होंने अभूतपूर्व कहा। सेवानिवृत्त शिक्षकों ने महाविद्यालय प्रांगण में हो रहे विकास कार्यों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। सेवानिवृत्त शिक्षकों में प्रो.रामाशेश्वर प्रसाद सिंह,प्रो.राम प्रवेश सिंह, प्रो.सुरेन्द्र प्रसाद सिंह,प्रो.महेश्वर प्रसाद सिंह,प्रो.हरिश्चन्द्र कुमार सिन्हा, प्रो.मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ.उमेश प्रसाद सिंह, प्रो.भूपाल सिंह सहित कॉमर्स फैकल्टी के डीन प्रो.(डॉ.) रवि कुमार श्रीवास्तव, साहित्यकार रामेश्वर द्विवेदी, अभिषद के सदस्य प्रो.(डॉ.) संजय सुमन, एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ.सुशांत कुमार और डॉ.चौधरी साकेत कुमार तथा पूर्व उप-कुलसचिव डॉ.विनोद बैठा उपस्थित हुए और अपने अनुभवों को साझा किया। इस कार्यक्रम में अवकाश प्राप्त शिक्षकेत्तर कर्मियों में रमेश ठाकुर और दीप नारायण सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.अभिनय कुमार ने तथा संचालन डॉ.संदीप कुमार सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ.उपेंद्र प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में प्रो.रजनी रंजन, डॉ.शारदा नन्द सहनी, डॉ.धीरज कुमार, डॉ.वसीम रेजा, डॉ.सन्दीप कुमार सिंह, डॉ.सुमित्रा कुमारी, डॉ.महजबीन परवीन , डॉ.राकेश कुमार सिंह, डॉ.अविनाश झा , डॉ.मीरा कुमारी, डॉ.स्मृति चौधरी, उमेश कुमार, रितेश रंजन, सितेश कुमार, अभिषेक कुमार, रवि शंकर सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के शिक्षेकेत्तर कर्मियों और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।




