लंगट सिंह महाविद्यालय में कर्मचारी के निधन पर शोकसभा आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १७ जनवरी
लंगट सिंह महाविद्यालय में जंतुविज्ञान विभाग में कार्यरत कर्मचारी रमेश राम के असामयिक निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। प्राचार्या प्रो.कनुप्रिया की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्राचार्या ने कहा कि स्व.रमेश राम का निधन महाविद्यालय परिवार के लिए एक क्षति है। उन्होंने वर्षों तक पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ महाविद्यालय की सेवा की। एक कुशल कर्मचारी होने के साथ-साथ वे एक अत्यंत सरल और नेक इंसान थे। महाविद्यालय उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा। उन्होंने स्व.राम के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। शोकसभा के अंत में, सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोक सभा में प्रो.विजय कुमार, प्रो.शैलेन्द्र सिन्हा, डॉ.एन.एन मिश्रा, डॉ. रीमा कुमारी, डॉ.वेद प्रकाश दुबे, डॉ.नवीन कुमार, डॉ.पूनम कुमारी, डॉ.निवेदिता, डॉ.आनन्द कुमार, सुजीत कुमार, संजीव कुमार सहित अन्य शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद रहे।





