पुलिस अवर निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) परीक्षा को लेकर मुजफ्फरपुर में तैयारी सख्त, 27 केंद्रों पर दो पाली में होगी परीक्षा, जिलाधिकारी ने अधिकारियों की ब्रीफिंग की
परीक्षार्थी समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और परीक्षा से संबंधित नियमों का पूर्ण पालन करें- जिलाधिकारी

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १६ जनवरी
पुलिस अवर निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) पद की लिखित परीक्षा के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार-मुक्त आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक और सख्त तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। यह परीक्षा 18 जनवरी एवं 21 जनवरी को मुजफ्फरपुर जिले के कुल 27 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे मध्याह्न तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। परीक्षा के सफल संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की विस्तृत ब्रीफिंग की। इस दौरान उन्होंने परीक्षा संचालन से संबंधित सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों से अधिकारियों को अवगत कराया तथा स्पष्ट किया कि परीक्षा आयोग की मार्गदर्शिका के अनुरूप पूर्णतः पारदर्शी, स्वच्छ एवं कदाचार-मुक्त वातावरण में संपन्न होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा आयोजन हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि परीक्षा की गोपनीयता और निष्पक्षता बनी रहे। जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश से पूर्व कड़ाई से फ्रिस्किंग करने का निर्देश दिया है। इस फ्रिस्किंग प्रक्रिया में पुलिस बल की उपस्थिति अनिवार्य होगी, वहीं महिला अभ्यर्थियों की तलाशी महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ही की जाएगी, जिससे सुरक्षा के साथ-साथ गरिमा का भी पूर्ण ध्यान रखा जा सके। परीक्षा को कदाचार-मुक्त रखने के लिए प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन अथवा किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ परीक्षा केंद्र या परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि इसके बावजूद कोई अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ पकड़ा जाता है तो उसे तत्काल लिखित परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को परीक्षा हॉल में ले जाना कदाचार की श्रेणी में माना जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि बिना प्रवेश पत्र एवं वैध फोटो पहचान पत्र के किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी की जाएगी तथा संचार माध्यमों के दुरुपयोग को रोकने के लिए जैमर का अधिष्ठापन भी किया जायेगा। इससे किसी भी प्रकार की अनियमितता पर त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी। परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए बैठने की व्यवस्था को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई परीक्षार्थी अपने रोल नंबर के अनुसार आवंटित सीट के बजाय किसी अन्य सीट पर बैठकर परीक्षा देता हुआ पाया जाता है तो उसका प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका तुरंत वापस ले ली जाएगी और उसे तत्काल अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद उसका प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका जब्त कर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को विस्तृत प्रतिवेदन के साथ भेजी जाएगी। इसी प्रकार यदि कोई अभ्यर्थी अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र के बजाय किसी अन्य केंद्र पर परीक्षा देता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। समय पालन को लेकर भी प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद विलंब से आने वाले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन, हॉल या कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं परीक्षा अवधि समाप्त होने से पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं होगी, भले ही उसने अपनी उत्तर पुस्तिका वीक्षक के पास जमा कर दी हो। परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण की जिम्मेदारी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सौंपी गई है। वे परीक्षा के अवसर पर अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी को प्रत्येक परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द BNSS-163 लागू करने हेतु आदेश निर्गत करने तथा सभी केंद्रों की निरंतर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त अपर समाहर्ता (राजस्व) एवं नगर पुलिस अधीक्षक को परीक्षा अवधि के दौरान विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रखा गया है। वे समन्वय एवं अनुश्रवण करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो और किसी भी अप्रिय स्थिति से सख्ती से निपटा जा सके। जिलाधिकारी ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और परीक्षा से संबंधित नियमों का पूर्ण पालन करें।




