नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज योजना का जिलाधिकारी द्वारा किया गया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, १३ जनवरी
जिलाधिकारी रिची पांडेय पुनौरा पहुंचे एवं नगर निगम क्षेत्र में क्रियान्वित की जा रही स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज योजना के तहत निर्माण किए जा रहे नाले का निरीक्षण किया। मौके पर नगर आयुक्त, उप-नगर आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं बुडको के अभियंता मौजूद थे। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कार्य की वर्तमान स्थिति, गुणवत्ता और प्रगति का विस्तृत जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज योजना की धीमी गति पर बुडको के अधिकारी और कार्य एजेंसी के प्रतिनिधि के प्रति कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा में कार्य की गति बढ़ाकर योजना को हर हाल में समय पर पूरा किया जाए। जिलाधिकारी श्री पाण्डेय नें निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता से किसी भी स्तर पर समझौता न हो एवं निर्माण विशिष्टियों एवं तय मानकों के अनुरूप ही किया जाए। उन्होंने बुडको के अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज योजना शहर के जलनिकासी तंत्र को सुदृढ़ बनाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसकी प्रगति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।




