लंगट सिंह महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया
स्वामी विवेकानंद युवाओं को राष्ट्र का भविष्य मानते थे- प्रो.कनुप्रिया

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १२ जनवरी
लंगट सिंह महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.कनुप्रिया ने की। क्विज का मुख्य विषय “डिजिटल इंडिया एंड यूथ” रखा गया था। यह विषय आज के डिजिटल युग में युवाओं की भूमिका, भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल, तकनीकी सशक्तिकरण, ऑनलाइन शिक्षा, ई-गवर्नेंस और युवाओं द्वारा डिजिटल क्रांति में योगदान पर केंद्रित था। प्राचार्या प्रो.कनुप्रिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं को राष्ट्र का भविष्य मानते थे। आज का युवा डिजिटल इंडिया के माध्यम से न केवल खुद को सशक्त बना रहा है, बल्कि देश को विश्व पटल पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे तकनीक का सकारात्मक उपयोग करें और स्वामी जी के आदर्शों पर चलते हुए समाज के लिए कुछ बेहतर करें। इस अवसर पर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ.शशिकांत पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालय में ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित होते हैं, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। मौके पर डॉ.रीमा कुमारी, डॉ.वेद प्रकाश दुबे, डॉ.बाणेश्वर शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।




