वाराणसी में आयोजित 72वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में वॉलीबॉल एसोसिएशन के पैट्रन सह बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने की शिरकत

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर/वाराणसी, १० जनवरी
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति और वॉलीबॉल एसोसिएशन के पैट्रन प्रो. दिनेश चंद्र राय ने वाराणसी के डॉ.संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में आयोजित 72वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में आयोजन समिति के विशेष अनुरोध पर शिरकत की। विदित हो की विगत 4 जनवरी को 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप (वॉलीबॉल महाकुंभ) का भव्य शुभारंभ प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, वाराणसी के प्रमंडलीय आयुक्त एस. रामालिंगम, महापौर अशोक तिवारी, अभिमन्यु सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर पर कुलपति प्रो.राय ने आयोजन समिति की इस भव्य आयोजन के लिए सराहना करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर का आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि देश के विभिन्न राज्यों के बीच सांस्कृतिक एवं शैक्षिक एकता को भी मजबूत करता है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा मिल रहा है, जो युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए सराहनीय है। इस तरह के आयोजन से खेलो के प्रति युवाओं में रुचि बढ़ेगी। कुलपति प्रो.राय ने प्रधानमंत्री के खेलों के लिए दूरदर्शी प्रयासों की सराहना करते हुए युवा विकास और भारत के वैश्विक उत्थान में खेल की भूमिका पर जोर दिया। खेल समारोह के बाद वरिष्ठ मंत्री श्री सिंह कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय के सिगरा स्थित आवास पर पधारे। जहां कुलपति प्रो.राय ने उनका स्वागत किया। और दोनों ने बिहार एवं उत्तर प्रदेश में शिक्षा, खेल और संस्कृति के क्षेत्र में संभावित विकास और सहयोग पर चर्चा की।





