जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सात निश्चय एवं सात निश्चय पार्ट -2 अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की हुई समीक्षा, संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निदेश

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, १० जनवरी
जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में सात निश्चय एवं सात निश्चय पार्ट -2 की समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक में उप-विकास आयुक्त संदीप कुमार, निदेशक, डीआरडीए, निदेशक एनईपी, सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी, संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता सहित जिले के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। सात निश्चय एवं सात निश्चय -2 अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए। डीएम ने निर्देश दिया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक युवाओं तक पहुँचाने हेतु मिशन मोड में कार्य करने की जरूरत है साथ ही इस संबंध में सघन प्रचार-प्रसार अभियान चलाने का निदेश दिया गया। वही हर घर नल का जल के सुचारू संचालन तथा ग्रामीण एवं शहरी स्वच्छता संबंधी कार्यो में प्रगति लाने हेतु लगातार निगरानी करने का निदेश दिया। इसके साथ ही सात निश्चय-3 के संकल्पों यथा दोगुना रोजगार- दोगुनी आय, समृद्ध उद्योग- सशक्त बिहार, कृषि में प्रगति- प्रदेश की समृद्धि, उन्नत शिक्षा-उज्जवल भविष्य, सुलभ स्वास्थ्य-सुरक्षित जीवन, मजबूत आधार-आधुनिक विस्तार तथा सबका सम्मान-जीवन आसान अंतर्गत प्रस्तावित कार्यो पर भी चर्चा की गई।




