जिलाधिकारी रिची पांडेय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बथनाहा का किया गया औचक निरीक्षण

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०७ जनवरी
जिलाधिकारी रिची पांडेय द्वारा सीतामढ़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बथनाहा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन कर आमजन को बेहतर, गुणवत्तापूर्ण एवं जवाबदेह चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करना था। निरीक्षण के दौरान डॉ.अमित को अपने निर्धारित कर्तव्य से अनुपस्थित पाया गया। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से उनका वेतन स्थगित करने एवं उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त एक चिकित्सक डॉ.जोराब आजम द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड का अनुपालन नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए भविष्य में ड्रेस कोड का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने हाल ही में एक युवक की हुई मृत्यु के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस संबंध में उन्होंने डॉ फ़ैजा ताहिर को कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़, सुव्यवस्थित एवं मरीज-केन्द्रित बनाया जाए, ताकि स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले प्रत्येक रोगी को समय पर उचित उपचार एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है और आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।





