बिहारराज्यलोकल न्यूज़

मुसहरी प्रखंड अंतर्गत मधुबनी पंचायत में विकास कार्यों का जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया व्यापक निरीक्षण

पंचायतों के संचालित कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्धता और जनकल्याण पर प्रशासन का विशेष फोकस, जनसुविधाओं के विस्तार पर जिलाधिकारी का जोर

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०३ जनवरी

पंचायतों को सुविधा-संपन्न, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने मुसहरी प्रखंड अंतर्गत मधुबनी पंचायत में चल रहे विभिन्न विकासात्मक एवं निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप-विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) तुषार कुमार, डीआरडीए निदेशक अभिजीत चौधरी, जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार, पथ निर्माण विभाग एवं पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता सहित कई अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, समय-सीमा एवं उपयोगिता की गहन समीक्षा की तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप पंचायत स्तर पर आधारभूत संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण, सामाजिक एवं आर्थिक विकास की रीढ़ है। पंचायतों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप, पंचायत सरकार भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, जीविका भवन, मनरेगा पार्क, खेल मैदान सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर प्रत्येक गांव, टोले और मोहल्ले तक विकास की रोशनी पहुंचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मधुबनी पंचायत में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप, पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, मनरेगा पार्क एवं खेल मैदान सहित कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। इन सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के लिए जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों की तैनाती की गई है। साथ ही उप विकास आयुक्त को समस्त कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग का दायित्व सौंपा गया है, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता न हो। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने मधुबनी पंचायत में संचालित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भी अवलोकन किया। विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए आनंदमयी और रचनात्मक शिक्षा के उद्देश्य से एक अलग भवन का निर्माण कराया गया है, जिसकी दीवारों पर आकर्षक एवं मनभावन चित्र उकेरे गए हैं। इन कलात्मक चित्रों के माध्यम से बच्चों की शिक्षा में रचनात्मकता का समावेश किया गया है, जिससे उनकी पढ़ाई में रुचि बढ़े और सीखने की प्रक्रिया आनंददायक बन सके। विद्यालय परिसर में मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान का निर्माण भी किया जा रहा है। इस खेल मैदान में बच्चों के लिए बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल जैसी विभिन्न खेल गतिविधियों की व्यवस्था की गई है। इससे बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा मिलेगा तथा खेल के प्रति उनकी रुचि विकसित होगी। जिलाधिकारी ने सरकार की महत्वाकांक्षी “जल-जीवन-हरियाली अभियान” को आगे बढ़ाने के लिए पंचायत में किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। मधुबनी पंचायत में मनरेगा पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जहां वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ ग्रामीणों को स्वच्छ एवं हरित वातावरण उपलब्ध कराना है। इसके अतिरिक्त पंचायत में वृहद जलाशयों का निर्माण भी किया गया है, जो जल संरक्षण के माध्यम से आम लोगों एवं किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। ग्रामीणों को उनके पंचायत में ही सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण किया जा  रहा है। इन उपकेंद्रों में डॉक्टर एवं नर्स की तैनाती कर इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी, ताकि ग्रामीणों को छोटे-मोटे इलाज के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े और उनके समय एवं धन की बचत हो सके। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने तथा गांव की समृद्धि और खुशहाली के लिए जीविका दीदियों के हित में जीविका भवन का निर्माण किया गया है। इस भवन के माध्यम से पंचायत की जीविका दीदियों को स्थानीय स्तर पर ही अपनी गतिविधियों के संचालन का अवसर मिलेगा, जिससे स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन मिलेगा। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप के निर्माण कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर ही बेटियों की शादी के लिए आधुनिक, सुरक्षित एवं सुसज्जित सुविधा -संपन्न संसाधन उपलब्ध कराना है। इससे गांव और पंचायत के लोगों को अपने घर के समीप ही बेहतर ढंग से बेटियों के विवाह आयोजन करने का अवसर मिलेगा और आर्थिक बोझ में भी कमी आएगी। जिलाधिकारी ने सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाने, गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का सख्त निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने चांदनी चौक से बखरी पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान इस पथ के निर्माण की घोषणा की गई थी, जिसके लिए 89 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी। मुख्यमंत्री की घोषणा को मूर्त रूप देते हुए सड़क निर्माण कार्य तेजी से जारी है। जिलाधिकारी ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को कार्य में और अधिक गति लाने तथा गुणवत्ता से कोई समझौता न करने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने बाजार समिति परिसर स्थित नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन पंचायतों के समग्र विकास के लिए सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारनें और आम जनता को उसका वास्तविक लाभ पहुंचाने प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button