महिला एवं किशोरी सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित, 26 वंचित बालिकाओं को साइकिल एवं ट्रैक सूट वितरित

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, १३ दिसम्बर
महिला एवं बाल विकास निगम सीतामढ़ी तथा अदिथी संस्था द्वारा संचालित कवच परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में मुकुल माधव फाउंडेशन एवं ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट के सहयोग से महिला एवं बाल विकास निगम कार्यालय परिसर में महिला एवं किशोरी सशक्तिकरण एवं 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान जिले के परिहार, सोनबरसा एवं सुप्पी प्रखंडों की 26 वंचित किशोरियों को शिक्षा एवं खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से साइकिल एवं ट्रैक सूट वितरित किए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने किशोरियों एवं महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम महिला एवं किशोरी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं को आरक्षण सहित कई संवैधानिक अधिकार प्राप्त हैं, जिससे वे पहले से अधिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर हुई हैं। अब महिलाओं को अपनी बात रखने के लिए किसी अन्य पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो किशोरियाँ किसी कारणवश मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाई हैं, उन्हें बीबोस से पुनः तैयारी कराकर उत्तीर्ण कराने की दिशा में पहल की जा रही है। उन्होंने जिले की तीन प्रमुख सामाजिक कुरीतियों—बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं शराबबंदी का उल्लंघन—का उल्लेख करते हुए कहा कि इन पर प्रभावी नियंत्रण महिला सशक्तिकरण एवं सतत विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सामाजिक एवं कार्यस्थल स्तर पर महिलाओं को सम्मान, आत्मनिर्भरता एवं उद्यमिता से जोड़ने पर बल दिया तथा कहा कि महिलाओं की भूमिका परिवार एवं समाज दोनों में निर्णायक है। ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को धरातल पर उतारने, लिंग भेदभाव समाप्त करने तथा बालिकाओं की शिक्षा एवं खेलकूद में सहभागिता बढ़ाने की आवश्यकता पर भी उन्होंने जोर दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी के नेतृत्व में बाल विवाह के विरुद्ध शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। वहीं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सरिता कुमारी ने बाल विवाह को एक गंभीर सामाजिक कुरीति बताते हुए कहा कि विवाह की न्यूनतम आयु के प्रति समाज को संवेदनशील बनाना आवश्यक है। उन्होंने महिला हिंसा एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम हेतु “सहो नहीं-कहो” का संदेश देते हुए 181 महिला हेल्पलाइन पर संपर्क करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन कबच परियोजना की परियोजना प्रबंधक परिणीता कुमारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीपीएम इजाजूल अंसारी, प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, मुकुल माधव फाउंडेशन के पीएम मूर्ति, ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट के स्टेट हेड अभिजीत दे, अदिथी संस्था कवच परियोजना की परियोजना प्रबंधक परिणीता कुमारी, केंद्र प्रशासक शबनम कुमारी, डीएमसी देवजीत चक्रवर्ती, कन्वर्जेन्स कोऑर्डिनेटर माधुरी, परियोजना समन्वयक मनीष, चंद्रकांत कुमार, नीरज कुमार, चंदन कुमार, विकास कुमार, मनोज कुमार, महिमा कुमारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।








