लंगट सिंह महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधान सहायक के निधन पर शोक सभा आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार
लंगट सिंह महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधान सहायक सुरेश प्रसाद सिन्हा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रो.कनुप्रिया ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि स्व.सिन्हा का निधन महाविद्यालय परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने वर्षों तक पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ महाविद्यालय की सेवा की। एक कुशल कर्मचारी होने के साथ-साथ वे एक अत्यंत सरल और नेक इंसान थे। महाविद्यालय उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा। महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ऋतुराज कुमार ने स्वर्गीय सिन्हा को याद करते हुए कहा कि उनकी प्रशासनिक कार्यों में कुशलता थी और उन्होंने हमेशा अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से किया। इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रो.गोपालजी, प्रो.राजीव झा, प्रो.विजय कुमार, डॉ.गौतम कुमार, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.निवेदिता सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल थें।




