Uncategorized

जिला पदाधिकारी द्वारा आकांक्षी प्रखंड बैरगनिया में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण की प्रगति पर समीक्षात्मक बैठक आयोजित

सभी विभाग पारस्परिक समन्वय के साथ कार्य करें तथा आकांक्षी प्रखंडों में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समयबद्ध योजना बनाकर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें- रिची पाण्डेय, जिलाधिकारी

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ३० नवम्बर

जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड बैरगनिया में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन, एसीएमओ डॉ.जेड जावेद, एनसीडीओ डॉ.सुनील कुमार सिन्हा, डीपीएम असित रंजन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौड़, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.रामबाबू रमण, प्रखंड शिक्षा अधिकारी सरिता कुमारी, पिरामल के प्रोग्राम लीड दुर्गा प्रसाद सिंह, अभिषेक राज, रोहित कुमार, गांधी फेलो विवेक कुमार, बीएचएम संजय कुमार, लेखा प्रबंधक मुकेश कुमार, बीपीएम जीविका संतोष कुमार, थाना प्रभारी उमाशंकर, महिला पर्यवेक्षिका तथा बी सी सरोज कुमार आदि मौजूद रहे। बैठक में संबंधित सभी विभागों के अधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न योजनाओं के नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने विद्यालयी शिक्षा की स्थिति, नामांकन, उपस्थिति, आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण तथा सीखने के स्तर में सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। स्वास्थ्य क्षेत्र में टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएँ, संस्थागत प्रसव एवं परिवार नियोजन, जन आरोग्य समिति की नियमित बैठक कर बेहतर सुविधा प्रदान करने को लेकर निर्देश दिया साथ कार्यक्रमों की प्रगति पर विस्तार से समीक्षा की गई। इसके साथ ही पोषण के क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से प्रदान की जा रही सेवाओं—जैसे पूरक पोषण आहार, वृद्धि निगरानी तथा गंभीर कुपोषित बच्चों के प्रबंधन पर भी विशेष चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी विभाग पारस्परिक समन्वय के साथ कार्य करें तथा आकांक्षी प्रखंडों में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समयबद्ध योजना बनाकर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने मैदानी स्तर पर नियमित निगरानी बढ़ाने एवं जनता तक सेवाओं की गुणवत्तापूर्ण डिलीवरी सुनिश्चित करने पर बल दिया। नगर निगम बैरगनिया के परियोजनाओं में हो रही अनियमिताओं में नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित पदाधिकारी को दोषियों को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया सभापति प्रतिनिधि के साथ चर्चा कर बर्तवान चल रही योजनाओं के कार्यों का समीक्षा भी किया जिस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण एवं नाला निर्माण में की जा रही गड़बड़ी को लेकर कड़ी फटकार लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!