जिला पदाधिकारी नें शहीद खुदीराम बोस, केन्द्रीय कारा, मुजफ्फरपुर का किया औचक निरीक्षण
औचक निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी), नगर पुलिस अधीक्षक एवं अधीक्षक, केन्द्रीय कारा रहे उपस्थित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २९ नवम्बर
जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में शहीद खुदीराम बोस, केन्द्रीय कारा, मुजफ्फरपुर का औचक निरीक्षण/छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर पूर्वी, नगर पुलिस अधीक्षक कोटा किरण कुमार, अधीक्षक, शहीद खुदीराम बोस, केन्द्रीय कारा सहित कई थानों के थानाध्यक्ष एवं पुलिस कर्मी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी श्री सेन की निगरानी में कारा के संपूर्ण वार्डो का सघन तलाशी किया गया, तलाशी में किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुआ। निरीक्षण के दौरान कारा परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों के आवासीय प्रबंधन, भोजनालय की स्थिति, स्वच्छता व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप व्यवस्थाओं को बनाए रखने तथा आवश्यक बिंदुओं पर त्वरित सुधार हेतु निर्देश दिए गए। निरिक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा काराधीक्षक को निदेशित किया गया कि कारा में पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों के पदस्थापन/प्रतिनियुक्त हेतु आवश्यक कार्रवाई अविलंब करें तथा गृहरक्षक की प्रतिनियुक्ति हेतु जिला समादेष्टा, मुजफ्फरपुर से पत्राचार करें तथा कारा के भवन निर्माण विभाग से संबंधित संपूर्ण कार्यों की सूची बनाकर प्राथमिकता के आधार पर भवन निर्माण संबंधी कार्य करवाना सुनिश्चित करें एवं कारा में संसीमित बंदियों से मिलने आने वाले मुलाकाती की व्यवस्था को और सुदृढ़ करें। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निदेशित किया गया कि कारा में संसीमित बंदियों का अपराधिक इतिहास की सूची बनाया जाय। सम्पूर्ण कारा के निरीक्षण के पश्चात् जिला पदाधिकारी द्वारा कारा की साफ-सफाई एवं रख-रखाव तथा प्रशासनिक व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए काराधीक्षक को बंदियों के व्यवसायिक प्रशिक्षण तथा शैक्षणिक कार्यक्रम को बेहतर बनाने तथा महिला खण्ड में संसीमित महिला बंदियों के उपयोग हेतु विभिन्न व्यवसायिक प्रशिक्षण दिलाये जाने का निदेश दिया गया।




