जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भूमि विवाद निवारण को लेकर आयोजित बैठक में त्वरित, पारदर्शी एवं समयबद्ध निष्पादन के निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २८ नवम्बर
सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में जिले में लंबित भूमि विवादों के त्वरित निपटारे हेतु महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व) संजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी—सीतामढ़ी सदर एवं पुपरी, खनन प्रभारी पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्रकार के भूमि संबंधित मामलों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) को निर्देशित किया कि भूमि विवाद निवारण हेतु प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे बुधवार को पाक्षिक बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित करें साथ ही सभी अंचल अधिकारी (CO) एवं थाना प्रभारी को आदेश दिया गया कि वे प्रत्येक शनिवार को अंचल कार्यालय में भूमि विवाद समाधान शिविर एवं जनता दरबार का आयोजन करें, ताकि लोगों की समस्याओं का स्थल पर ही त्वरित समाधान संभव हो सके। इस संबंध में स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया, जिससे अधिक से अधिक लोग इन बैठकों का लाभ उठा सकें। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता (राजस्व) को भूमि विभाग से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा (रिव्यू) नियमित रूप से करने तथा उनकी प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक आयोजित बैठक की कार्यवाही (प्रोसिडिंग) जिला मुख्यालय को समय पर उपलब्ध कराएँ।




