मुख्यमंत्री द्वारा किया गया 10 लाख महिला लाभुकों को ₹1,000 करोड़ की राशि का सीधा अंतरण
मुजफ्फरपुर जिले की 34 हज़ार से ज्यादा महिलाओं के बैंक खातों में यह राशि की गई अंतरित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २८ नवम्बर
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत बिहार की 10 लाख महिला लाभुकों को कुल ₹1,000 करोड़ (प्रति लाभुक ₹10,000) की राशि का प्रत्यक्ष बैंक अंतरण (DBT) किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की महिलाएँ आत्मनिर्भरता एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में नए आयाम स्थापित कर रही हैं। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले समय में जिन महिलाओं ने अपने रोजगार को और आगे बढ़ाया है, उन्हें अतिरिक्त ₹2 लाख तक की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने जीविका समूहों से जुड़े महिलाओं द्वारा समाज और परिवार की आर्थिक स्थिति में लाए गए सकारात्मक बदलावों की सराहना की और कहा कि इन उपलब्धियों की साक्षी स्वयं महिलाएँ हैं। मुजफ्फरपुर जिले में अब तक सात लाख से ज्यादा महिला लाभुकों के खातों में ₹10,000 की राशि का अंतरण सफलतापूर्वक किया जा चुका है। मुख्यमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुजफ्फरपुर समाहरणालय के सभा कक्ष में एक भव्य एवं गरिमापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में रमा निषाद, मंत्री पिछड़ा अति एवं पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, उप-विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, डीपीएम अनीशा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने लाभुक महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने महिलाओं से योजना के तहत प्राप्त राशि से शुरू किए गए नए रोजगारों और उनके अनुभवों के बारे में जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि प्राप्त राशि से उन्होंने सिलाई, बुनाई, किराना दुकान, पशुपालन, कृषि आधारित कार्यों सहित कई तरह के आजीविका अवसरों की शुरुआत की है, जिससे उन्हें स्थायी आय और आत्मविश्वास मिला है। इस अवसर पर संचार प्रबंधक राजीव रंजन, विकास कुमार,रितेश कुमार, आनंद कुमार,रोशन कुमार, संजीत कुमार सहित कई जीविका दीदियाँ उपस्थित थी. सभी अधिकारियों और कर्मियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। राज्यस्तरीय इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मुजफ्फरपुर जिले के सभी 16 प्रखंडों में किया गया, जिसमें जिले से लगभग 2 हज़ार जीविका दीदियों ने सहभागिता की।







