बीआरए बिहार विश्वविद्यालय स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र- 0504 में नव-नामांकित विद्यार्थियों के लिए प्रेरण कार्यक्रम (Induction program) आयोजित
प्रेरण कार्यक्रम छात्रों को नए शैक्षणिक माहौल, नियमों और संस्कृति से परिचित कराता है: प्रो.दिनेश चन्द्र राय, कुलपति

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २६ नवम्बर
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र- 0504 में सत्र जुलाई 2025 में नव-नामांकित विद्यार्थियों के लिए दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के सभागार में प्रेरण कार्यक्रम (Induction program) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय ने कहा कि प्रेरण कार्यक्रम छात्रों को नए शैक्षणिक माहौल, नियमों और संस्कृति से परिचित कराता है। यह कार्यक्रम छात्रों को आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने, उन्हें अकादमिक और पाठ्येतर गतिविधियों के बारे में जानकारी देने और संस्थानों का लाभ उठाने में मदद करता है। बिहार विश्वविद्यालय का इग्नू अध्ययन केंद्र-0504 इस दिशा में बेहतर प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ.आकाश अवस्थी ने अपने संबोधन में इग्नू से संबंधित विभिन्न फलकों पर प्रकाश डाला और छात्रों को बेहतर अध्ययन के लिए मार्गदर्शन दिए। डॉ.अवस्थी नें कहा की1985 में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) दुनिया का सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय है, जिसके 30 लाख से ज़्यादा सक्रिय छात्र-छात्राएं हैं। यह डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर, प्रमाणपत्र और डॉक्टरेट सहित विभिन्न स्तरों पर 200 से ज़्यादा कार्यक्रम प्रदान करता है। इग्नू की स्थापना दूरस्थ और मुक्त शिक्षा के माध्यम से भारतीय समाज के सभी वर्गों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। सहायक क्षेत्रीय निदेशक नें कहा की प्रेरण कार्यक्रम में भाग लेंनें से सहपाठियों के साथ बातचीत के अवसर खुलेंगे तथा सामान्य रूप से मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा प्रणाली और विशेष रूप से इग्नू में अध्ययन की बुनियादी और मुख्य विशेषताओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इससे पूर्व इग्नू अध्ययन केंद्र-0504 की समन्वयक डॉ.नीलम कुमारी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि सह दूरस्थ शिक्षा केंद्र के सहायक नोडल अधिकारी डॉ.कान्तेश कुमार सिंह नें भी अपनें विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम
का संचालन सहायक समन्वयक डॉ.अनिल कुमार नें एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक समन्वयक डॉ.कुमार अमितेश रंजन ने किया। इस अवसर पर डॉ.रविंद्र प्रसाद सिंह, डॉ.अभय कुमार बिट्टू, डॉ.रितेश कुमार, डॉ.संजय कुमार सिंह, अध्ययन केंद्र के प्रधान सहायक संजय कुमार, अमर सुंदरम, मनोज कुमार, चंद्र मोहन कुमार, जूही कुमारी, हीरा कुमार चौधरी, रितिक राज, रितेश रंजन, रोहित कुमार, सोनम कुमारी, अनुराग कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थें।




