बिहारराज्यलोकल न्यूज़

मुजफ्फरपुर में सघन वाहन चेकिंग और अतिक्रमण हटाओ अभियान, 31 वाहनों से 33 हजार की वसूली

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २१ नवम्बर

मुजफ्फरपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा जाम की  समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर सिकंदर चौक से सरैयागंज टावर तक सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिना नियम के सड़क किनारे अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई। गलत स्थान पर वाहन खड़ा करने तथा यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में कुल 31 वाहनों से ₹33,000 का जुर्माना वसूला गया। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करना प्राथमिकता है, इसलिए वाहन चेकिंग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि सड़क पर सुगम, सुरक्षित एवं अनुशासित यातायात व्यवस्था कायम रह सके। वाहन चेकिंग के साथ-साथ शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया गया। इस अभियान के तहत इस्लामपुर रोड, मोतीझील पुल, कंपनी बाग रोड समेत कई महत्वपूर्ण मार्गों को अतिक्रमण मुक्त किया गया। टीम ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान सजाने वाले तथा सार्वजनिक मार्ग को संकीर्ण करने वाले दुकानदारों को हटाया गया। कई जगह दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि वे सड़क की चौड़ाई में अतिक्रमण न करें, अन्यथा अगली बार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर अतिक्रमण शहर में जाम की मुख्य वजहों में से एक है। छोटी-छोटी दुकानों द्वारा सड़कों पर सामान फैलाने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है, जिसके चलते लोगों को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। प्रशासन अब इस समस्या को खत्म करने के लिए निरंतर अभियान चलाएगा। शहरवासियों से भी अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें, निर्धारित स्थान पर ही वाहन पार्क करें, और सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें। जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार नें बताया की वाहन चेकिंग और अतिक्रमण हटाओ अभियान साथ-साथ चलने से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!