बिहारराज्यलोकल न्यूज़

नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर मुजफ्फरपुर में शपथ कार्यक्रम आयोजित — युवा वर्ग को नशे से दूर रहने एवं दुष्परिणामों से जागरूक करने पर विशेष जोर

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १८ नवम्बर

नशा मुक्त भारत, खुशहाल भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से मुजफ्फरपुर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में पूरे देश में एक साथ आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य नशीले पदार्थों के सेवन के विरुद्ध व्यापक जागरूकता फैलाना तथा विशेष रूप से युवाओं को इस अभियान से जोड़ना है। जिला मुख्यालय स्थित मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां उप-विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रेष्ठ अनुपम ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति की सेहत, परिवार और सामाजिक जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि देश की प्रगति में भी बाधक बनता है। इसलिए समाज के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वे नशीले पदार्थों के उपयोग से स्वयं दूर रहें और दूसरों को भी इससे बचने के लिए प्रेरित करें। डीडीसी श्री अनुपम ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान का मूल उद्देश्य युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाना है, क्योंकि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है। उन्होंने कहा कि युवाओं को सशक्त, स्वस्थ और जागरूक बनाए बिना राष्ट्र का संपूर्ण विकास संभव नहीं है। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे अपने परिवार, मित्रों, सहकर्मियों और समाज के लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करेंगे और अभियान की भावना को जन-जन तक पहुँचाएंगे। शपथ कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मियों ने  संकल्प लिया कि वे अपने-अपने स्तर पर नशा उन्मूलन के संदेश को फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर यह भी रेखांकित किया गया कि नशा मुक्त भारत अभियान की पांच वर्षों की यात्रा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार ने आम जनता, विशेषकर युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहते हुए स्वस्थ और सुरक्षित समाज निर्माण में सहभागी बनें। कार्यक्रम में जिला स्तर के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और सभी ने भारत को नशा मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!