बिहारराज्यलोकल न्यूज़
महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय में स्वच्छता जागरूकता अभियान आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १६ नवम्बर
महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय (MDDM College) में स्वच्छता जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.अल्का जायसवाल, प्रो.निशि कांति, डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ.नवनीता, डॉ.श्वेता सिंह, डॉ.अर्चना तथा डॉ.शगुफ्ता नाज़ ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों ने परिसर में स्वच्छता का संदेश देते हुए “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” के नारे लगाकर जागरूकता फैलाने का कार्य किया। प्राचार्या डॉ.जायसवाल नें कहा की यह अभियान न केवल स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का बोध कराता है, बल्कि सामूहिक प्रयासों की भावना और सहयोग की शक्ति को भी दर्शाता है।





