बिहारराज्यलोकल न्यूज़

मुजफ्फरपुर जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 पर एनडीए को मिली जीत, एकमात्र पारू विधानसभा में राजद को मिली सफलता

गायघाट से कोमल सिंह, औराई से रमा निषाद, मीनापुर से अजय कुमार, बोचहा से बेबी कुमारी, सकरा से आदित्य कुमार, कुढ़नी से केदार गुप्ता, मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार, कांटी से अजीत कुमार, बरूराज से अरुण कुमार सिंह, पारू से शंकर राय एवं साहेबगंज से राजू कुमार सिंह हुए विजयी

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १४ नवम्बर

उत्तर बिहार की अघोषित राजधानी मुजफ्फरपुर जिले के कुल 11 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 पर एनडीए को जीत मिली है. जबकि एकमात्र पारू विधानसभा में राजद को सफलता मिली.  बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार की निगरानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 08 बजे से मतगणना प्रारम्भ हुई. मतगणना कार्य को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय और सतर्क रहा। मतगणना की समाप्ति के बाद 88 गायघाट विधानसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार कोमल सिंह नें राजद के निवर्तमान विधायक निरंजन राय को 23417 मतों से पराजित किया। यहाँ तीसरे स्थान पर 10790  मत पाकर जनसुराज पार्टी के अशोक कुमार सिंह रहे. 89 औराई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रमा निषाद ने 57206 मतों से वीआईपी के उम्मीदवार भोगेंद्र सहनी को पराजित किया। यहाँ तीसरे स्थान पर 31430 मत पाकर आजाद समाज पार्टी के मो.आफ़ताब आलम रहे. 90 मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू के अजय कुमार ने 34238 मतों से आरजेडी के राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव को पराजित किया । यहाँ तीसरे स्थान पर 6633 मत पाकर जनसुराज पार्टी के तेज नारायण सहनी रहे. 91 बोचहा विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित लोजपा रामविलास की उम्मीदवार बेबी कुमारी ने अपने प्रतिद्वंदी राजद के निवर्तमान विधायक अमर पासवान को 20316 मतों से पराजित किया । यहाँ तीसरे स्थान पर 5255 मत पाकर जनसुराज पार्टी के उमेश कुमार रजक रहे. 92 सकरा विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार आदित्य कुमार नें कांग्रेस उम्मीदवार उमेश कुमार राम को 15050 मतों से पराजित किया। यहाँ तीसरे स्थान पर 6414 मत पाकर जनसुराज पार्टी की रेणु पासवान रहीं. 93 कुढ़नी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सह मंत्री केदार गुप्ता अपने प्रतिद्वंदी राष्ट्रीय जनता दल के सुनील कुमार सुमन से 9718 मतों जीते. यहाँ तीसरे स्थान पर 6733 मत पाकर निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार रहे. 94 मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के रंजन कुमार नें कांग्रेस के निवर्तमान विधायक विजेंद्र चौधरी को 32657 मतों से पराजित किया. यहाँ तीसरे स्थान पर 10173 मत पाकर जनसुराज पार्टी प्रत्याशी डॉ.ए.के दास रहे. 95 कांटी विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार अजीत कुमार नें 25795 मतों से राजद के निवर्तमान विधायक इसराइल मंसूरी को पराजित किया । यहाँ तीसरे स्थान पर 4251 मत पाकर जनसुराज पार्टी प्रत्याशी सुदर्शन मिश्रा रहे. 96 बरूराज से भाजपा के निवर्तमान विधायक अरुण कुमार सिंह ने 29052 मतों से अपने प्रतिद्वंदी वीआईपी के राकेश कुमार को किया पराजित किया । यहाँ तीसरे स्थान पर 19935 मत पाकर जनसुराज पार्टी प्रत्याशी हीरालाल खरिया रहे. 97 पारू असेंबली सीट की काउंटिंग में राजद के शंकर राय रालोमो के मदन चौधरी से 28827 मतों से चुनाव जीते। यहाँ तीसरे स्थान पर 40661 मत पाकर निवर्तमान विधायक सह निर्दलीय  प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह रहे. 98 साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजू कुमार सिंह नें 13522 मतों से राजद के पृथ्वीनाथ राय को पराजित कर जीत हासिल किया. यहाँ तीसरे स्थान पर 4197 मत पाकर जनसुराज पार्टी प्रत्याशी ठाकुर हरिकिशोर सिंह रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button