कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से होगी मतगणना — स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतगणना की तैयारी पूर्ण
जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने की अधिकारियों की ब्रीफिंग, मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १३ नवम्बर
बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना कार्य को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय और सतर्क है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, आरओ/एआरओ सहित सभी संबंधित अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की। अधिकारियों को मतगणना कार्य में पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ दायित्व निर्वहन का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना कार्य लोकतंत्र के निर्णायक चरण का सबसे अहम हिस्सा है, ऐसे में प्रत्येक अधिकारी अपने निर्धारित कार्यस्थल पर समय से उपस्थित होकर पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी का परिचय दें। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रवेश द्वार पर कड़ी फ्रिस्किंग की जायेगी ताकि कोई अनधिकृत व्यक्ति मतगणना परिसर में प्रवेश न कर सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मतगणना परिसर में मोबाइल फोन लेकर जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए गेट पर विशेष दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है जो जांच के उपरांत ही प्रवेश की अनुमति देंगे। साथ ही परिसर में अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या नियम उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा। मतगणना केंद्र और उसके आसपास के क्षेत्र को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से सुरक्षित किया गया है। प्रवेश द्वार, मतगणना हॉल, नियंत्रण कक्ष तथा बाहरी परिधि पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, और केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। मतगणना स्थल और उसके आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरों से सतत निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सुरक्षा बलों को अलग-अलग पाली में तैनात किया गया है ताकि किसी भी समय किसी प्रकार की चूक न हो। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। मतगणना पूर्व जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभा-वार तैयारियों की समीक्षा की और निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश एवं मानकों के अनुरूप संपूर्ण प्रक्रिया को संपन्न कराया जाए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 11 मतगणना प्रेक्षक (Observers) की नियुक्ति की गई है जो अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में मतगणना प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। मतगणना के दिन मतगणना परिसर के 100 मीटर की परिधि में किसी भी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी से संबंधित जमावड़ा या प्रदर्शन पूर्णतः वर्जित रहेगा। इस क्षेत्र में चार या अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा। पूरे जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता BNSS की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। किसी भी राजनीतिक दल, संगठन या व्यक्ति द्वारा विजय जुलूस, सभा, धरना या प्रदर्शन करना प्रतिबंधित रहेगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह आदेश पूर्व-स्वीकृत विवाह समारोह, बारात, अंत्येष्टि, हाट-बाजार, अस्पताल ले जा रहे मरीजों के साथ व्यक्ति तथा ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। बिहार लाउडस्पीकर प्रयोग नियंत्रण अधिनियम, 1955 के तहत रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति, राजनीतिक दल या संगठन द्वारा आपत्तिजनक पोस्टर, बैनर, फोटो या इलेक्ट्रॉनिक संदेश (WhatsApp, SMS, सोशल मीडिया आदि) का प्रसार नहीं किया जाए, अन्यथा विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की अवधि निर्वाचन आयोग द्वारा औपचारिक रूप से समाप्त किए जाने तक प्रभावी रहेगी, अतः सभी व्यक्ति आयोग के निर्देशों के अनुरूप ही कार्य करें। जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें। यदि कोई व्यक्ति गलत सूचना फैलाने का प्रयास करता है तो इसकी तुरंत सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष या जिला प्रशासन को दें। मतगणना के दिन सुगम, सुचारू, सुरक्षित वाहनों के परिचालन एवं पार्किंग के लिए जिला प्रशासन ने विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी किया है —मीडिया कर्मियों का प्रवेश गेट नंबर 1 से होगा, और उनके वाहनों की पार्किंग गेट नंबर 1 के सामने सड़क के दक्षिणी ओर की जाएगी। सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मी भी गेट नंबर 1 से प्रवेश करेंगे, उनके वाहनों की पार्किंग जीरो माइल से गेट नंबर 1 के बीच सड़क के दोनों ओर (उत्तर एवं दक्षिण दिशा) में की जाएगी। अभ्यर्थी एवं इलेक्शन एजेंट का प्रवेश गेट नंबर 2 से होगा, उनके वाहनों की पार्किंग गेट नंबर 2 से बखरी मोड़ के बीच सड़क के दोनों ओर होगी। गणन एजेंट का प्रवेश भी गेट नंबर 2 से होगा। उनके वाहनों की पार्किंग जीरो माइल से अखाड़ा घाट मार्ग के दोनों ओर तथा दादर पुल और एसकेएमसीएच की ओर जाने वाली सड़क के दोनों ओर सुनिश्चित की गई है। बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र को सुरक्षा की दृष्टि से अभेद्य किला बना दिया गया है। संपूर्ण परिसर में सुरक्षा बलों की पालीवार तैनाती, सीसीटीवी की सतत मॉनिटरिंग, दंडाधिकारियों की सतर्क उपस्थिति, और ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था के साथ प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी श्री सेन ने कहा की “हमारी प्राथमिकता स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित करना है। मतगणना से जुड़े प्रत्येक अधिकारी और कर्मी अपने अपने दायित्व को जिम्मेदारीपूर्वक निभाएं ताकि मतगणना प्रक्रिया आयोग के दिशा-निर्देश तथा लोकतांत्रिक गरिमा के अनुरूप संपन्न हो।” वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने कहा की “सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट हैं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुजफ्फरपुर में मतगणना पूरी तरह शांतिपूर्ण और कानून-व्यवस्था के अनुरूप होगी।” सुबह 8:00 बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा। सभी को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित समय पर उपस्थित रहें ताकि मतगणना प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो। 
जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार नें बताया की मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन द्वारा मतगणना दिवस पर कानून-व्यवस्था, सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर हर बिंदु पर कड़ी निगरानी रहेगी। लोकतंत्र के इस निर्णायक क्षण में जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, सक्रिय है और मतगणना की सभी तैयारियाँ शत-प्रतिशत पूर्ण हैं।




