जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने बज्रगृह सह मतगणना केंद्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं तैयारी का किया निरीक्षण, प्रत्याशी प्रतिनिधियों से लिया फीडबैक

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १२ नवम्बर
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बज्रगृह सह मतगणना केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम, प्रवेश एवं निकास व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद प्रत्याशी प्रतिनिधियों से बातचीत कर मतगणना केंद्र की व्यवस्था को लेकर उनके सुझाव और फीडबैक प्राप्त किए। प्रतिनिधियों ने प्रशासन द्वारा की गई तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना दिवस पर सभी व्यवस्थाएं समय से क्रियाशील रहें और प्रत्येक कोषांग के अधिकारी अपने दायित्वों के प्रति पूरी तरह सतर्क रहें। मतगणना केंद्र पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। केंद्रीय सुरक्षा बलों, जिला पुलिस एवं मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर यह सुनिश्चित किया गया है कि मतगणना दिवस पर कोई भी अनधिकृत व्यक्ति परिसर में प्रवेश न कर सके। सीसीटीवी से पूरे परिसर की सतत निगरानी होगी, और हर विधानसभा वार काउंटिंग परिसर में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया की मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की इस तैयारी और समन्वित प्रयासों से स्पष्ट है कि आगामी मतगणना शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित माहौल में संपन्न होगी, जिससे लोकतंत्र की गरिमा और विश्वसनीयता और भी सशक्त होगी।






