स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतगणना की तैयारी अंतिम चरण में- जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश, टॉल फ्री नंबर 18003457001 एवं चार हंटिंग लाइन जारी

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ११ नवम्बर
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बाजार समिति अहियापुर स्थित मतगणना केंद्र का भ्रमण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, उप-विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) तुषार कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी (पश्चिम) श्रेया श्री, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अख्तर तथा वरीय कोषागार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी, जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने मतगणना केंद्र की व्यवस्था का जायजा लिया और अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सेन ने सुरक्षा व्यवस्था, काउंटिंग हॉल की स्थिति, मार्ग एवं बैरिकेडिंग व्यवस्था, वाहन पार्किंग, मतगणना टेबलों की स्थिति, स्ट्रॉन्ग रूम से ईवीएम की आवाजाही आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 12 नवम्बर तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि अंतिम चरण में किसी प्रकार की कमी न रह जाए। जिलाधिकारी स्वयं प्रतिदिन नियमित रूप से मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं और सभी आवश्यक तैयारियों की प्रगति की सतत समीक्षा कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित करने के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। मतगणना केंद्र की परिधि में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। हर कर्मी को उनका दायित्व स्पष्ट रूप से सौंप दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देश दिया कि वे समय पर उपस्थित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और केंद्र पर विधि व्यवस्था बनाये रखें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में सतत भ्रमणशील रहने और किसी भी अप्रिय स्थिति पर त्वरित नियंत्रण सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। इस संपूर्ण व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता (राजस्व) तथा नगर पुलिस अधीक्षक हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना दिवस को सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए एकीकृत नियंत्रण कक्ष पूरी तरह सक्रिय रहेगा। इसके अलावा, बाजार समिति अहियापुर स्थित मतगणना केंद्र पर भी एक अलग नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला स्तर पर गठित शिकायत अनुश्रवण कोषांग (Complaint Monitoring Cell) भी सक्रिय रहेगा, जो मतगणना दिवस पर प्राप्त कॉल/ शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेगा। इस कोषांग के प्रभारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) को बनाया गया है, जबकि सहयोग हेतु अन्य कई कर्मियों को भी लगाया गया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे मतगणना से संबंधित सभी शिकायतों को पंजीबद्ध कर संबंधित निर्वाची या प्रभारी पदाधिकारी को तुरंत सूचित करें और उनके निस्तारण की वास्तविक स्थिति का अनुश्रवण करें। जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार नें बताया की मतगणना से संबंधित किसी भी समस्या या शिकायत के लिए जिला प्रशासन ने टोल फ्री नंबर 1800-345-7001 जारी किया है। इसके अलावा, हंटिंग लाइंस के रूप में चार अन्य नंबर 0621-2227001, 0621-2227002, 0621-2227003, 0621-2227004 भी सक्रिय रहेंगे साथ ही हेल्पलाइन नंबर1950 भी मतगणना दिवस को सक्रिय रूप से कार्य करेगा, जिसके माध्यम से आम नागरिक एवं प्रत्याशी अपने सुझाव या शिकायत दर्ज करा सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना की सभी व्यवस्थाएं अब अंतिम चरण में हैं। उन्होंने बताया कि सभी कोषांगों को सक्रिय कर दिया गया है और सभी संबंधित विभागों को 12 नवंबर तक सभी तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता निष्पक्षता और पारदर्शिता है, इसलिए सभी अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और तत्परता से निभाएं।






