बिहार विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत द्वितीय चरण में सीतामढ़ी जिला में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन के मद्देनजर डीएम एवं एसपी के द्वारा अधिकारियों का संयुक्त रूप से किया गया ब्रीफिंग

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, १० नवम्बर
बिहार विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत द्वितीय चरण में सीतामढ़ी जिला में 11 नवंबर को मतदान होना है। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन के मद्देनजर जिलाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के द्वारा परिहार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित श्री गांधी उच्च विद्यालय में बने डिस्पैच सेंटर पर मतदान कार्य में लगाए गए पीठासीन पदाधिकारी, P1, P2, P3 के अलावा सुरक्षा व्यवस्था के जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस अधिकारी, अर्ध सैनिक बल के अधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया। मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा बलों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने की अहम जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की हौसला अफजाई की एवं शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान करने में अपनी महती भूमिका को पूरी प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन को लेकर अपनी शुभकामनाएं भी प्रकट की। लोकतंत्र के महापर्व के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी और अधिकारी पुलिस जवानों की सुरक्षा के बीच आज अपने-अपने मतदान केंद्र की ओर रवाना हो रहे हैं।




