शत–प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर सीतामढ़ी में जागरूकता अभियान को मिली नई गति

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०७ नवम्बर
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में निरंतर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सीतामढ़ी समाहरणालय परिसर से दो बड़े ऑडियो/वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। इन वैन का संचालन जिला स्वीप कोषांग के तहत किया जा रहा है, जो जिले के हर कोने तक पहुँचकर मतदाता जागरूकता का संदेश प्रसारित करेंगे। हरी झंडी दिखाने के अवसर पर उप विकास आयुक्त–सह–वरीय पदाधिकारी, स्वीप कोषांग संदीप कुमार ने कहा की लोकतंत्र का सबसे मजबूत आधार सक्रिय और सजग मतदाता हैं। हम सभी का दायित्व है कि मतदान के दिन घर से निकलकर मतदान अवश्य करें। जागरूकता वैन के माध्यम से हम अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुँचाएँगे कि हर मत की अपनी शक्ति है और हर मतदाता बदलाव का वाहक है। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस बार सीतामढ़ी जिले में मतदान प्रतिशत को नए रिकॉर्ड तक पहुँचाया जाए, जिसके लिए सभी स्तरों पर व्यापक जागरूकता गतिविधियाँ चल रही हैं। इस अवसर पर उप- निर्वाचन पदाधिकारी डॉ.विपिन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, स्वीप कोषांग के अन्य पदाधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे। ऑडियो/वीडियो वैन जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान के महत्व, मतदान प्रक्रिया, मतदाता शपथ तथा आयोग की अपील से अवगत कराएँगे। ग्रामीण क्षेत्रों, बाजारों, चौपालों और सार्वजनिक स्थलों पर इन वैन के माध्यम से वीडियो संदेश, लघु फिल्में, जागरूकता गीत और घोषणाएँ प्रसारित की जाएँगी। जिला प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि 11 नवंबर को मतदान के दिन लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।




