कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फेस्टिव माहौल में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, मुजफ्फरपुर जिले में 70.96% हुआ मतदान
गायघाट-68.4%, औराई- 66.58%, मीनापुर- 74.94%, बोचहाँ- 76.35%, सकरा- 75.35%, कुढ़नी-74.8%, मुजफ्फरपुर- 59.26%, काँटी- 71.92%, बरुराज- 73.5%, पारू- 72.62%, साहेबगंज-68.66%

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०६ नवम्बर
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मुजफ्फरपुर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न लोकतंत्र के महापर्व का उत्सवपूर्ण माहौल देखने को मिला। सुबह से ही मतदाता उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिखें। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों के बीच शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी। मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में मॉक पोल के उपरांत स-समय पूर्वाह्न 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लोकतंत्र के प्रति जन-उत्साह की जीवंत झलक पेश कर रही थी। जिले के बोचहा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 351 और 352 पर एक प्रेरणादायी दृश्य देखने को मिला जब दिव्यांग मतदाताओं को आईसीडीएस टीम द्वारा तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इन मतदाताओं ने मतदान कर यह संदेश दिया कि लोकतंत्र में हर वोट की आवाज़ मायने रखती है। मतदान के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर मतदान की स्थिति और विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारीद्वय ने 94-मुजफ्फरपुर, 95-कांटी समेत कई अन्य विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं, कतार प्रबंधन, पेयजल, छाया व्यवस्था और दिव्यांगजनों की पहुंच की व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने वृद्ध मतदाता, दिव्यांग मतदाता और महिला मतदाताओं से बातचीत कर मतदान अनुभव की फीडबैक भी प्राप्त की। दोनों अधिकारियों ने कहा कि जिले में मतदान प्रक्रिया पूर्णतः शांतिपूर्ण और पारदर्शी वातावरण में संपन्न हो रही है। जिलाधिकारी श्री सेन ने बताया कि मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत या गड़बड़ी पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं और संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। लोकतंत्र के इस महापर्व में मुजफ्फरपुर जिले के मतदाताओं में उत्साह और जिम्मेदारी का समन्वय दिखाई दे रहा था। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत आज मतदान के अवसर पर मुजफ्फरपुर में प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। प्रमंडलीय आयुक्त राजकुमार तथा उनकी पत्नी वंदना कुमारी ने 94- मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभात तारा स्कूल, चक्कर मैदान (दायां भाग) स्थित मतदान केंद्र संख्या 75 पर पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने कतार में खड़े होकर अन्य मतदाताओं की तरह मतदान प्रक्रिया पूरी की। मतदान के उपरांत प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, क्योंकि यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने जिलेवासियों से आग्रह किया कि वे अपने व्यस्त समय से कुछ क्षण निकालकर मतदान केंद्र अवश्य पहुंचें और बेहतर शासन के चयन में अपनी भूमिका निभाएं। वहीं, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भी अपनी पत्नी के साथ कंपनीबाग स्थित रेलवे प्रशिक्षण केंद्र बूथ संख्या 80 पर मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने भी लोकतंत्र के इस उत्सव में सक्रिय भागीदारी का संदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट राज्य के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखता है। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि वे बिना किसी भय या प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान दें। वहीँ नगर आयुक्त, मुजफ्फरपुर नगर निगम विक्रम वीरकर ने कंपनीबाग स्थित रेल प्रशिक्षण केन्द्र के बुथ संख्या 80 पर आम मतदाताओं के साथ पंक्तिबद्ध होकर सपत्नीक मतदान किया। बोचहा विधानसभा अंतर्गत बुथ संख्या 352 पर प्रथम बार वोटिंग के लिए आयी युवा महिला मतदाता का आईसीडीएस टीम द्वारा तिलक लगाकर और माला पहनाकर बुथ पर स्वागत किया गया। जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार नें बताया की मुजफ्फरपुर जिले में 70.96% हुआ मतदान है. जिसमें गायघाट-68.4%, औराई- 66.58%, मीनापुर- 74.94%, बोचहाँ- 76.35%, सकरा- 75.35%, कुढ़नी-74.8%, मुजफ्फरपुर- 59.26%, काँटी- 71.92%, बरुराज- 73.5%, पारू- 72.62%, साहेबगंज-68.66% मतदान हुआ.












