बिहारराज्यलोकल न्यूज़

लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर करें सहभागिता : स्वीप स्टेट आइकॉन क्रांति प्रकाश झा

डुमरा इनडोर स्टेडियम एवं मोरसंड उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में युवा और महिला मतदाताओं से की भावनात्मक अपील

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०४ नवम्बर

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियों को धरातल पर सशक्त रूप से उतारने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त स्वीप स्टेट आइकॉन एवं प्रसिद्ध अभिनेता क्रांति प्रकाश झा सीतामढ़ी पहुंचे। डुमरा स्थित इनडोर स्टेडियम एवं मोरसंड उच्च विद्यालय रुन्नीसैदपुर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित युवा एवं महिला मतदाताओं से संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी कमल सिंह, जिला प्रशासन के पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वीप स्टेट आइकॉन ने सभी से आग्रह किया कि 11 नवंबर को मतदान दिवस के दिन प्रत्येक मतदाता मतदान अवश्य करें। एक-एक वोट लोकतंत्र की जड़ को और मजबूत बनाता है। लोकतंत्र का असली नायक वही है जो वोट देता है। उन्होंने कहा कि बिहार ने हमेशा देश को लोकतंत्र की दिशा दिखाई है। अब समय है कि हम सब अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त, पारदर्शी और जिम्मेदार शासन व्यवस्था को मजबूती दें। श्री झा ने बताया कि निर्वाचन आयोग का स्वीप अभियान सिर्फ मतदान की अपील नहीं, बल्कि यह लोकतांत्रिक जिम्मेदारी का उत्सव है। “हर वोट की अपनी शक्ति होती है, हर वोट एक बदलाव लाने की क्षमता रखता है। कार्यक्रम के उपरांत स्वीप आइकॉन क्रांति प्रकाश झा डुमरा स्थित डायट भवन परिसर पहुंचे, जहाँ स्वीप कोषांग द्वारा विकसित मतदाता जागरूकता स्थल का अवलोकन किया। उन्होंने रंग-बिरंगी रंगोलियों, पोस्टरों, सेल्फी प्वाइंट और जागरूकता प्रदर्शनी की सराहना की तथा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से रूबरू होते हुए उन्हें मतदान के महत्व से अवगत कराया। इसके बाद वे उच्च विद्यालय रूनी सैदपुर पहुँचे, जहाँ आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं को मतदान हेतु प्रेरित किया। वहाँ उपस्थित छात्र-छात्राओं से उन्होंने कहा की आपका वोट सिर्फ अधिकार नहीं, यह आपके भविष्य की आवाज़ है। इस आवाज़ को मजबूत बनाइए, 11 नवंबर को मतदान केंद्र जरूर जाइए। उन्होंने सभी से अपील की कि परिवार, मित्र, पड़ोसी- सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि सीतामढ़ी जिला ‘शत-प्रतिशत मतदान अभियान’ के लक्ष्य को साकार किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!