बिहारराज्यलोकल न्यूज़

लोकतंत्र का महाउत्सव: 21.60 लाख लोगों ने एक साथ ली मतदान की शपथ, बना नया रिकॉर्ड – मुजफ्फरपुर ने रचा इतिहास- 14,138 स्थानों पर गूंजा ‘मेरा वोट-मेरा अधिकार’ का संकल्प

जिलाधिकारी के नेतृत्व में ‘मेगा स्वीप इवेंट’ बना जन-जागरूकता का प्रतीक

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०३ नवम्बर

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मुजफ्फरपुर जिला इस बार मतदाता जागरूकता अभियान के मामले में पूरे प्रदेश में मिसाल कायम कर रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कुशल प्रबंधन, दूरदृष्टि और नेतृत्व में जिले भर में एक ऐतिहासिक “मेगा स्वीप इवेंट” का भव्य एवं आकर्षक आयोजन किया गया, जिसने लोकतंत्र के प्रति नागरिकों के उत्साह और जिम्मेदारी की नई मिसाल पेश की। इस महाअभियान के अंतर्गत जिले भर के 14,138 लोकेशनों पर एक साथ सुबह 9:00 बजे लोगों ने एक स्वर में लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने और मतदान करने की शपथ ली। इस ऐतिहासिक क्षण में कुल 21,60,249 लोगों की सहभागिता दर्ज की गई, जो अब तक का सबसे बड़ा और प्रेरणादायक सामूहिक संकल्प कार्यक्रम माना जा रहा है। इस कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप में जिला मुख्यालय से लेकर सबसे सुदूर ग्रामीण इलाकों में मतदाता जागरूकता की लहर फैल गई। इस आयोजन में जीविका दीदियों, आईसीडीएस सेविका-सहायिका, स्वास्थ्यकर्मियों, शिक्षकों, स्कूली बच्चों, सरकारी कर्मचारियों, मजदूरों, किसानों, व्यापारियों, युवाओं, भावी मतदाताओं तथा आम नागरिकों—पुरुषों और महिलाओं—सभी की सक्रिय भागीदारी रही। प्रत्येक पंचायत, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, जीविका ग्राम संगठन, स्वयंसेवी संस्था और विभिन्न विभागों के सहयोग से एक ही समय पर शपथ कार्यक्रम आयोजित हुआ। इससे लोकतंत्र के प्रति जागरूकता और सहभागिता का ऐसा वातावरण बना जिसने पूरे जिले को लोकतांत्रिक ऊर्जा से भर दिया।मेगा स्वीप इवेंट केवल शपथ तक सीमित नहीं था, बल्कि इसे एक सांस्कृतिक पर्व का रूप दिया गया। हर जगह गायन, नृत्य, नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन, रंगोली, फैंसी ड्रेस शो, फ्लैश मॉब जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन कार्यक्रमों ने मतदाता जागरूकता को मनोरंजन के साथ जोड़कर एक गहरा संदेश दिया की “मतदान केवल अधिकार नहीं, यह नागरिक कर्तव्य है।” मतदाता जागरूकता पर आधारित गीतों, नाटकों और नारों से वातावरण पूरी तरह उत्सवमय हो गया। बच्चे, महिलाएँ और बुजुर्ग सभी “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे नारों के साथ लोकतंत्र की मजबूती का संदेश देते नजर आए। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम, मुजफ्फरपुर में आयोजित हुआ। यहां एक विशाल जनसमूह की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी प्रेक्षकगण, निर्वाची पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सेन ने अपने संबोधन में कहा मुजफ्फरपुर जिला 6 नवंबर को मतदान करेगा। इस दिन हर नागरिक को चाहिए कि वह अपने बूथ पर जाकर मतदान करे और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाये। इसके उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी, प्रेक्षकगण एवं पदाधिकारियों ने उन्मुक्त गगन में गुब्बारे छोड़कर लोकतंत्र की मजबूती, शांति, सद्भावना का संदेश दिया। प्रत्येक प्रखंड, पंचायत, विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केंद्र, जीविका समूह और ग्राम संगठन में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। आईसीडीएस की सेविका-सहायिकाओं और जीविका दीदियों ने अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता शपथ सहित कई स्वीप गतिविधियां आयोजित की। गांव-गांव में युवाओं ने गीत, नाटक और नारों के माध्यम से लोगों से मतदान करने की अपील की। “हर बूथ पर पहुंचे मतदाता, बने मजबूत लोकतंत्र हमारा” जैसे नारों से पूरा जिला गूंज उठा। पुरुषों के साथ महिलाओं की  भागीदारी तथा उनका उत्साह एवं उमंग जन-जन का आंदोलन बना दिया। जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार नें बताया की जिले भर में हुए इस वृहद आयोजन और एक साथ इतने बड़े पैमाने पर शपथ ग्रहण को देखते हुए “इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड” से संपर्क स्थापित किया गया है। यदि यह रिकॉर्ड दर्ज होता है, तो मुजफ्फरपुर जिला मतदाता जागरूकता अभियान में राष्ट्रीय स्तर पर एक अद्वितीय पहचान प्राप्त करेगा। कार्यक्रम के दौरान रंगोली, स्लोगन और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम – उदय कुमार, द्वितीय – मेनका कुमारी, तृतीय – शहजादी, रंगोली प्रतियोगिता- प्रथम – सपना कुमारी, द्वितीय – रानी कुमारी, तृतीय – प्रीति कुमारी, चित्रकला प्रतियोगिता: प्रथम – आदित्य राज, द्वितीय – विष्णु कुमार, तृतीय – सुशांत कुमार, सांत्वना पुरस्कार:किलकारी की प्रिया कुमारी, अपर्णा गुप्ता और तन्नु रानी को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इन प्रतियोगिताओं ने मतदाता जागरूकता को नई कलात्मक अभिव्यक्ति दी और युवा वर्ग में रचनात्मक ऊर्जा का संचार किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सेन ने कहा कि इस अभियान का मूल उद्देश्य केवल मतदाता संख्या बढ़ाना नहीं, बल्कि हर नागरिक में लोकतंत्र के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है और इस उत्सव में हर मतदाता की उपस्थिति सबसे जरूरी है। प्रेक्षकगणों ने भी जिले में चल रही स्वीप गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर ने मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!