बिहारराज्यलोकल न्यूज़

निर्वाचन तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०१ नवम्बर

बिहार विधानसभा चुनाव के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संचालन के उद्देश्य सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप- विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, उप-निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह सहित सभी कोषांगों के नोडल अधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में निर्वाचन से जुड़ी सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों द्वारा अब तक की गई प्रगति की जानकारी ली और शेष बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अब निर्वाचन कार्य में बहुत कम समय शेष रह गया है, ऐसे में सभी कोषांग समन्वित ढंग से, पूरी निष्ठा, तत्परता एवं पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही अथवा उदासीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी वरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कोषांगों की सतत समीक्षा करते रहें तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी व्यवस्थाएँ निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरी कर ली जाएँ। बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान, कार्मिक कोषांग, पीडब्ल्यूडी कोषांग, परिवहन व्यवस्था, संचार व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, प्रशिक्षण कार्यक्रम, सामग्री वितरण, मीडिया प्रबंधन तथा अन्य सभी कोषांगों से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि मतदाताओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सुगमता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि जिले में शत-प्रतिशत मतदान के वातावरण का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियानों को और अधिक सघन बनाया जाए तथा ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में फोर्स की तैनाती, मतदाता पर्ची वितरण, ईवीएम कमीशनिंग, आदर्श मतदान केंद्रों का निर्माण, मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, सी-विजिल एप की सक्रियता, हेल्पलाइन नंबर 1950 के प्रभावी संचालन, एरिया डॉमिनेशन, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, मतदाता जागरूकता गतिविधियों एवं मीडिया प्रबंधन जैसे बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रत्येक बिंदु पर वरीय अधिकारियों से अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!