बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभावार मतदान कर्मियों का किया गया द्वितीय रैंडमाइजेशन

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २५ अक्टूबर
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित विमर्श सभागार में विधानसभावार मतदान कर्मियों का द्वितीय रैंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन की यह प्रक्रिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी की रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में और सभी 08 सामान्य प्रेक्षकों एवं सभी निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में किया गया। इसके साथ ही मतदान कर्मियों का विधानसभा आवंटित हो गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री पांडेय ने बताया कि रैंडमाइजेशन की इस प्रक्रिया के तहत मतदान कर्मियों को विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित किया गया है और पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मियों की ड्यूटी पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से लगाई गई है ताकि किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे। सामान्य प्रेक्षकों ने रैंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली और इसके संचालन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने जिला प्रशासन को सफल और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दीं।





