बिहारराज्यलोकल न्यूज़

मुजफ्फरपुर जिले में विधानसभावार ईवीएम का हुआ द्वितीय रैंडमाईजेशन — अभ्यर्थियों/ प्रतिनिधियों एवं प्रेक्षकों की उपस्थिति में प्रक्रिया पूर्ण

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २४ अक्टूबर

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत मुजफ्फरपुर जिले में निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम (EVM) का द्वितीय रैंडमाईजेशन समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में सभी विधानसभावार निर्वाची पदाधिकारी, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षकगण, अभ्यर्थी/उनके अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर जिले के 11 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र — 88-गायघाट, 89-औराई, 90-मीनापुर, 91-बोचहां (अ.जा.), 92-सकरा (अ.जा.), 93-कुढ़नी, 94-मुजफ्फरपुर, 95-कांटी, 96-बरूराज, 97-पारू एवं 98-साहेबगंज — के लिए उपलब्ध कराई गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVMs) का रैंडमाईजेशन किया गया। प्रक्रिया पूरी तरह कम्प्यूटरीकृत और पारदर्शी ढंग से संपन्न की गई, जिससे किसी भी प्रकार की शंका या मानवीय हस्तक्षेप की संभावना न रहे। द्वितीय रैंडमाईजेशन के उपरांत मतदान केन्द्रवार ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का आवंटन किया गया। साथ ही, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए सुरक्षित (Reserve) मशीनों की सूची भी तैयार की गई, जिन्हें मतदान दिवस के दौरान किसी मशीन में तकनीकी खराबी आने की स्थिति में प्रतिस्थापन हेतु रखा जाएगा। रैंडमाईजेशन पूर्ण होने के बाद मतदान केन्द्रवार आवंटित ईवीएम की सूची और सुरक्षित मशीनों की सूची सभी अभ्यर्थियों/उपस्थित प्रतिनिधियों के साथ साझा की गई। इस अवसर पर सभी उपस्थित अभ्यर्थियों/प्रतिनिधियों और प्रेक्षकों ने ईवीएम रैंडमाईजेशन की प्रक्रिया को संतोषजनक और पारदर्शी बताया। जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार नें बताया कि ईवीएम का द्वितीय रैंडमाईजेशन भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा किया जाता है। यह यादृच्छिक (Random) आवंटन प्रणाली निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता का प्रमुख आधार है। द्वितीय रैंडमाईजेशन की पूरी प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के EVM Management System (EMS) Portal के माध्यम से की गई। आयोग द्वारा अनुमोदित यह प्रणाली सभी चरणों में डेटा सुरक्षा और विश्वसनीयता को सुनिश्चित करती है। ईवीएम से संबंधित सभी मानक प्रक्रिया और दिशा-निर्देश “इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मैनुअल (Electronic Voting Machine Manual)” में विस्तार से उल्लिखित हैं, जो भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://www.eci.gov.in/evm&vvpat पर  उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!