बिहारराज्यलोकल न्यूज़

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डिस्पैच सेंटरों तथा बज्रगृह सह मतगणना केंद्र की तैयारी/प्रगति का जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने ट्रैफिक प्लान/रूट चार्ट, स्ट्रांग डिप्युटेशन, इंट्री /एग्जिट, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था सहित सफाई, पेयजल, विद्युत, की व्यवस्था का लिया जायजा

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २३ अक्टूबर

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने तीनों डिस्पैच सेंटरों तथा मतगणना केंद्र का संयुक्त निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के साथ उप-विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी तुषार कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिम श्रेयाश्री, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अखतर, सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री सेन द्वारा निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी व्यवस्था सुव्यवस्थित, समयबद्ध एवं सुरक्षित ढंग से सुनिश्चित की जाय, ताकि मतदान सामग्री का डेस्पैच एवं रिसीविंग  निर्विघ्न रूप से संपन्न हो। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के जिले के सभी11 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दलों व सामग्रियों के डिस्पैच हेतु तीन प्रमुख केंद्र बनाये हैं।  डिस्पैच सेंटर और मतगणना केंद्र पर प्रति विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से औसतन 20 काउंटर बनाये जा रहे हैं। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र में बुथों की संख्या को ध्यान में रखा गया है। जिले में कुल 4186 मतदान केंद्र हैं। द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कल अर्थात 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दिए जाएंगे जिसमें कुल18840 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा तथा उन्हें निर्वाचन आयोग के सभी दिशा निर्देशों से अवगत कराया जाएगा। एमआईटी मुजफ्फरपुर डिस्पैच सेंटर से औराई, मीनापुर, कांटी, बरूराज और साहेबगंज विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों व सामग्रियों को रवाना किया जाएगा। इस केंद्र पर कुल 1883 बुथ हैं। जिला स्कूल मुजफ्फरपुर डिस्पैच सेंटर से गायघाट, बोचहा और मुजफ्फरपुर शहरी विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को भेजा जाएगा। इस केंद्र पर 1197 मतदान केदो का मतदान सामग्री एवं पोलिंग पार्टी का डिस्पैच किया जाएगा जबकि आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर डिस्पैच सेंटर से सकरा, कुढ़नी और पारू विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान सामग्री व कर्मियों का प्रस्थान होगा। इस केंद्र पर 1106 मतदान केंद्र हैं जिसके मतदान सामग्री एवं पोलिंग पार्टी का डिस्पैच किया जाएगा। इन सभी केंद्रों पर व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने स्थल निरीक्षण किया तथा हर सेंटर की पार्किंग, काउंटर व्यवस्था, पोलिंग पार्टी की ब्रीफिंग के लिए निर्धारित स्थल, बैरिकेडिंग और सामग्री वितरण की प्रक्रिया की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डीएसपी ट्रैफिक और जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग रूट चार्ट तैयार किए जाएं, ताकि डिस्पैच के दौरान किसी प्रकार की जाम या अव्यवस्था की स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने कहा की पोलिंग पार्टी और मतदान सामग्री के सुरक्षित व त्वरित आवागमन के लिए एक सुविचारित ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के वाहनों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किया जाए, ताकि रास्ते में किसी भी प्रकार की बाधा या जाम न हो। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि डिस्पैच के दिन शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात नियंत्रण की विशेष व्यवस्था की जाएगी, ताकि पोलिंग पार्टियों की रवानगी सुचारु रूप से की जा सके। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियंत्रण में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हर डिस्पैच सेंटर पर ब्रीफिंग स्थल, काउंटर व्यवस्था और वाहन पार्किंग की योजना का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक काउंटर पर पर्याप्त संख्या में कर्मी तैनात रहें, ताकि सामग्री वितरण, हस्ताक्षर, ब्रीफिंग और प्रस्थान प्रक्रिया बिना किसी विलंब के पूरी की जा सके। उन्होंने कहा कि डिस्पैच सेंटरों पर पोलिंग पार्टी की एंट्री और एग्जिट व्यवस्था अलग-अलग रखी जाए, ताकि भीड़भाड़ की स्थिति न बने। साथ ही, प्रत्येक विधानसभा के हिसाब से 20-20 शौचालय यूरिनल और पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त पर्याप्त लाइटिंग,  प्राथमिक उपचार एवं शौचालय जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएं। तत्पश्चात अधिकारी द्वय ने  बाजार समिति स्थित बज्रगृह सह मतगणना केंद्र का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं मानकों के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि 6 नवंबर को मतदान समाप्ति के उपरांत सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों से पीठासीन पदाधिकारी ईवीएम एवं चुनाव सामग्री लेकर बाजार समिति परिसर स्थित बज्रगृह पहुंचेंगे। इस दृष्टि से यातायात एवं सुरक्षा की सुदृढ़ एवं सुचारू व्यवस्था, वाहनों का सुगम प्रवेश एवं निकासी मार्ग पर निर्वाध व्यवस्था, बैरिकेडिंग तथा बज्रगृह पर पर्याप्त काउंटर एवं कर्मी की तैनाती ईवीएम की सुव्यवस्थित, सुगम एवं सुचारू संग्रहण हेतु पूर्व तैयारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों से बाजार समिति तक आने वाले मुख्य मार्गों को जाम से मुक्त रखा जाये तथा वाहनों की सुचारु आवाजाही के लिए एक सुव्यवस्थित ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रैफिक प्लान के अनुसार प्रमुख मार्गों पर ट्रॉली एवं पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाय ताकि  रूट मार्ग पर वाहनों के आवागमन में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या बाधा उत्पन्न न हो। इस दौरान उन्होंने डीसीपी ट्रैफिक, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं एसडीपीओ वन को संयुक्त रूप से यातायात नियंत्रण की प्रभावी मॉनिटरिंग करनै और किसी भी स्थिति में भीड़ या जाम की स्थिति नहीं बने, इसकी दुरूस्त व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक को चुनाव सामग्री एवं ईवीएम लाने वाले वाहनों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर संवेदनशील बिंदु पर पुलिस प्रतिनियुक्ति करने तथा निरंतर गश्ती की व्यवस्था रखने को कहा। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि बाजार समिति स्थित बज्रगृह में हर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में काउंटर बनाए जाएं, ताकि ईवीएम एवं अन्य निर्वाचन सामग्री का संग्रहण तेजी से एवं व्यवस्थित ढंग से किया जा सके। किसी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक काउंटर पर दक्ष एवं प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती की जाए, जो पीठासीन पदाधिकारियों से ईवीएम एवं अन्य चुनाव सामग्री को आयोग के निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुरूप प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि ईवीएम के हैंडलिंग में किसी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य होगी। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का पूर्व परीक्षण कर लें और किसी भी समस्या की स्थिति में  तुरंत सूचित करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बाजार समिति परिसर में वाहनों के प्रवेश एवं निकास द्वारों को भी जाममुक्त रखा जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतदान केद्रों से आने वाले वाहनों को सुव्यवस्थित पंक्तिबद्ध एवं नियंत्रित रूप से प्रवेश/ परिसर में खड़ा करने  तथा निकासी द्वार से वाहनों की सुगम एवं सुचारु निकासी की व्यवस्था करने को कहा ताकि किसी भी प्रकार की अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके लिए पुलिस बल, मजिस्ट्रेट एवं परिवहन विभाग के कर्मियों  के बीच आपसी तालमेल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने बाजार समिति परिसर में साफ-सफाई, पेयजल और शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी के आगमन के समय हजारों कर्मियों की उपस्थिति रहेगी, ऐसे में सभी को बुनियादी सुविधाओं की जरूरत  होगी, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने नगर निगम के सिटी मजिस्ट्रेट  को  मतदान दिवस से पहले पूरे परिसर में सफाई अभियान चलाकर कचरा एवं जलजमाव मुक्त वातावरण बनाने को कहा साथ ही, पेयजल टैंकर और अस्थायी शौचालयों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की जाय। मतगणना केंद्र और बज्रगृह की सुरक्षा को लेकर मजबूत सुरक्षा घेरा तैयार किया जायेगा।  इसके लिए सीसीटीवी कैमरे, प्रवेश पास व्यवस्था और सभी आगंतुकों की पहचान सत्यापन के लिए सख्त सुरक्षा मानक लागू किये जायेंगे। जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा की चुनाव आयोग की मंशा स्पष्ट है की हर कार्य पारदर्शिता, सटीकता और समयबद्धता के साथ संपन्न हो। बज्रगृह और मतगणना केंद्र की व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक या देरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी अधिकारी अपने कार्यों की जिम्मेदारी स्वयं लें और सुनिश्चित करें कि मतदानोपरांत संपूर्ण प्रक्रिया बिना किसी बाधा के संपन्न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!