भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षकों के द्वारा सभी आरओ एवं विभिन्न कोषांगो के नोडल अधिकारियों/वरीय अधिकारियों के साथ की गई बैठक

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २२ अक्टूबर
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सभी प्रेक्षकों के द्वारा सभी आरओ एवं विभिन्न कोषांगो के नोडल अधिकारियों/वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संचालन को लेकर सीतामढ़ी जिला प्रशासन की तैयारी पूर्ण है। चुनाव कार्य के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सीतामढ़ी जिला के लिए कुल 11 प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में सभी प्रेक्षकगण द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन की उपस्थिति में सभी निर्वाची पदाधिकारी तथा सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। बैठक में सभी प्रेक्षकगण ने विधानसभावार चुनावी तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों पर संतोष प्रकट किया। सभी प्रेक्षक ने कहा कि सीतामढ़ी जिले में निर्वाचन कार्य की तैयारी सुचारु रूप से की जा रही है तथा सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता एवं जिम्मेदारी से कर रहे हैं। उन्होंने इसे लोकतंत्र का महापर्व बताते हुए सभी अधिकारियों से आह्वान किया कि मतदाताओं के बीच उत्सवी वातावरण बनाते हुए फ्री एंड फेयर चुनाव संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाय। प्रत्येक पदाधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में समयबद्ध, पारदर्शी एवं जवाबदेह तरीके से कार्य करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री पांडेय ने जिले में चुनाव की तैयारी से संबंधित अद्यतन स्थिति से सभी प्रेक्षकों को अवगत कराया। उन्होंने पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कोषांगवार किये जा रहे कार्यों का ब्यौरा दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल मतदाता 24,61,901 हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 13,14,300 महिला मतदाता 11,47,556 तथा ट्रांसजेंडर मतदाता 45 है। इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 26,076 तथा 18-19 आयु वर्ग के मतदाता 51,913 एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता 9891, सेवा मतदाता की संख्या 2591 है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 2910 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि मतदान भवनों की संख्या 1448 है। सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं, जैसे रैंप, पेयजल, विद्युत, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्य में कुल 291 सेक्टर पदाधिकारी की तैनाती की गई है, जिन्हें आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसी प्रकार मतदान कर्मी 21232, AEO 13, FST 33, SST 41, VST 19 एवं VVT 08 टीम कार्यरत हैं। सभी को प्रशिक्षण दिया गया है ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की शिथिलता न रहे। जिले में 31प्रभावी चेकपोस्ट स्थापित कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 16 कंपनी अर्द्धसैनिक बल पहुंच चुकी हैं। इनका उपयोग एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च, विश्वास बहाली अभियान तथा संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी हेतु किया जा रहा है। उत्पाद विभाग, पुलिस विभाग तथा अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई आयोग के शून्य-सहनशीलता सिद्धांत के अनुरूप संचालित है। सभी प्रकार की अनुमति (जैसे सभा, जुलूस, प्रचार वाहन आदि) के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है, जिससे आवेदन की त्वरित स्वीकृति एवं पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आईसीडीएस की सेविका-सहायिका, जीविका दीदी, स्कूली बच्चे तथा स्वयंसेवी संगठन सक्रिय रूप से स्वीप गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, रंगोली प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान,संध्या चौपाल एवं मतदाता शपथ कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। बैठक के समापन पर सभी प्रेक्षकों ने सीतामढ़ी जिला प्रशासन की तैयारी की सराहना करते हुए कहा कि जिले में चुनाव लोकतंत्र के पर्व के रूप में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करें। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को योग्य, अनुभवी एवं समर्पित बताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दीं।




