लोकतंत्र के पर्व में जनभागीदारी बढानें के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नुक्कड़ नाटक की पांच टीमों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २१ अक्टूबर
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्वीप (SVEEP) कोषांग, सीतामढ़ी के तत्वावधान में निरंतर सघन जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सीतामढ़ी समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला पदाधिकारी रिची पांडेय ने नुक्कड़ नाटक की पांच सांस्कृतिक टीमों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया। मौके पर जिला स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह, सहायक नोडल पदाधिकारी एस.एन वर्मा,एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सांस्कृतिक टीमों में कृष्ण कला ग्रुप, रामाश्रय कला ग्रुप, शिव शक्ति सेवा संस्थान, कला कुंज एवं संगीत/ललित कला समिति की टीमें शामिल हैं। सभी टीमें जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाकर उन 225 मतदान केंद्रों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेंगी, जहाँ पिछले चुनाव में 45 प्रतिशत से कम मतदान दर्ज किया गया था। इन स्थलों पर टीमों द्वारा जन-जागरूकता संदेश, गीत, संवाद, लोकनृत्य और नाटक के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पांडेय ने कहा की मतदान केवल अधिकार नहीं, यह प्रत्येक नागरिक का दायित्व भी है। लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा। हमारा लक्ष्य ‘शत-प्रतिशत मतदान, सीतामढ़ी का अभियान’ को साकार करना है। नुक्कड़ नाटक जैसी सांस्कृतिक विधाएँ जनसंपर्क का प्रभावी माध्यम हैं, जिनके जरिये हम लोगों के दिल तक संदेश पहुँचा सकते हैं। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि वे अपने-अपने मतदान केंद्र पर अवश्य जाएँ और निर्भीक होकर मतदान करें। श्री पांडेय ने यह भी कहा कि जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कोषांग द्वारा निरंतर विविध गतिविधियाँ रैलियाँ, मानव श्रृंखला, चित्रकला प्रतियोगिता, पोस्टर अभियान, रंगोली प्रतियोगिता तथा शपथ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि सुनिश्चित की जा सके।




