बिहारराज्यलोकल न्यूज़

विश्वविद्यालय प्रशासन की कड़ी निगरानी और विस्तृत व्यवस्था के बीच बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का पीएचडी प्रवेश परीक्षा (PAT 23-24) शांतिपूर्वक हुआ संपन्न

पीएचडी प्रवेश परीक्षा (PAT 23-24) के सफल आयोजन के लिए पूरे विश्वविद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई- प्रो.दिनेश चन्द्र राय, कुलपति

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फर

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, के कुलपति प्रो.दिनेश चन्द्र राय नें पीएचडी प्रवेश परीक्षा (PAT 23-24) के सफल आयोजन के लिए पूरे विश्वविद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई देते हुए कहा की संपूर्ण विश्वविद्यालय ने जिस समर्पण और टीम भावना का परिचय दिया है, वह बेहद प्रशंसनीय है। सभी ने मिलकर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने में उच्च मानक स्थापित की हैं, जो हमारे लिए गर्व का विषय है। यह सामूहिक प्रयास, हमारे उत्कृष्ट कार्य संस्कृति का प्रमाण है और संपूर्ण विश्वविद्यालय के लिए एक सकारात्मक संदेश है। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुज़फ़्फ़रपुर की पीएचडी प्रवेश परीक्षा (PAT 23-24) के लिए 14 सितंबर को परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के सुचारू और पारदर्शी आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ी निगरानी और विस्तृत व्यवस्था की थी, जिसके कारण दो दिनों के लिए (13 और 14 अक्टूबर को) पीजी विभागों और कॉलेजों में शिक्षण कार्य स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा के लिए सात केंद्र बनाए गए थे।विश्वविद्यालय प्रशासन का लक्ष्य परीक्षा को बिना किसी बाधा और पूरी ईमानदारी के साथ संपन्न कराना था, जिसके लिए सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। विश्वविद्यालय की पी.एचडी प्रवेश परीक्षा 2023 एवं 2024 को सुचारू रूप से एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.दिनेश चन्द्र राय के नेतृत्व में कुलानुशासक-सह-पैट नोडल ऑफिसर, प्रो.विनय शंकर राय, कुलसचिव प्रो. समीर कुमार शर्मा, परीक्षा नियंत्रक प्रो.राम कुमार समेत समस्त पदाधिकारी, आब्जर्वर और संबंधित परीक्षा केन्दों के केन्द्राधीक्षक परीक्षा के प्रारम्भ से लेकर अंत तक लगातार सक्रिय रहे. विदित हो की विगत 14 सितम्बर को आयोजित उक्त परीक्षा में लंगट सिंह महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर पहली पाली के प्रश्नपत्र के लीक होने के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। विगत अनुभव को ध्यान मन रखते हुए लंगट सिंह महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र में PAT 2023-2024  की परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण  संपन्न हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. कनुप्रिया के मार्गदर्शन में, परीक्षा की पूरी प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों का  अनुपालन सुनिश्चित कर परीक्षा का सफल आयोजन सुनिश्चित किया गया।  परीक्षा के सफल संचालन हेतु, प्राचार्या ने सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ कई दौर की गहन समीक्षा बैठकें आयोजित कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया था। परीक्षा के शांतिपूर्ण समापन पर संतोष व्यक्त करते हुए, प्राचार्या ने कहा कि, परीक्षा की शुचिता बनाए रखना कॉलेज की सर्वोच्च प्राथमिकता थी, जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन के सक्रिय सहयोग से कॉलेज ने सफल तरीके से पूरा किया। प्राचार्या ने सफल आयोजन का श्रेय विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ समन्वय और मार्गदर्शन के साथ-साथ, महाविद्यालय के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के उत्कृष्ट आपसी समन्वय और टीम भावना को दिया। इस सफल आयोजन में महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.ऋतुराज कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

पुर, बिहार, १४ अक्टूबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!