मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप कोषांग, सीतामढ़ी के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०८ अक्टूबर
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के तहत मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में स्वीप कोषांग सीतामढ़ी के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरा के परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी स्वीप कमल सिंह, सहायक नोडल पदाधिकारी समरेंद्र नारायण वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से शुरू होकर सीतामढ़ी समाहरणालय होते हुए डुमरा थाना तक एवं डुमरा थाना से पुनः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर समाप्त हुई। रैली में शामिल लोगों के द्वारा “शत-प्रतिशत मतदान सीतामढ़ी का अभियान” नारे लगाए गए एवं आम मतदाताओं को आगामी 11 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अपील किया गया। इस संबंध में स्वीप नोडल पदाधिकारी कमल सिंह नें बताया कि स्वीप कोषांग के द्वारा पूरे जिले में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस हेतु दैनिक कैलेंडर तैयार कर लिया गया है जिसके आलोक में सभी विभागों एवं सभी स्टेक होल्डर के द्वारा लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।




