शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं स्वच्छ निर्वाचन की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने की कोषांगवार समीक्षा बैठक

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०७ अक्टूबर
विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों एवं वरीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मीडिया एवं स्वीप कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, वाहन प्रबंधन कोषांग, पीडब्ल्यूडी कोषांग, एमएफ कोषांग सहित सभी कोषांगों की तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कोषांग यह सुनिश्चित करें कि चुनाव की सभी गतिविधियाँ निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप और समयबद्ध ढंग से पूरी हों। स्वच्छ ,पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान के मद्देनजर सभी पदाधिकारी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।






