बिहारराज्यलोकल न्यूज़

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ३० सितम्बर

विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के उपरांत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। सीतामढ़ी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में विमर्श सभा कक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। अंतिम प्रकाशन उपरांत सभी उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सीतामढ़ी जिला के सभी आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची की मुद्रित प्रति, सेवा निर्वाचकों की मुद्रित प्रति तथा निर्वाचकों की सॉफ्ट प्रति भी हस्तगत कराया गया। सभी उपस्थित प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि अंतिम प्रकाशन के उपरांत अभी भी सतत् अद्यतीकरण के क्रम में अर्हता प्राप्त छूटे हुए निर्वाचकों का नाम जुड़ सकता है। सभी को अवगत कराया गया कि नाम जोड़ने हेतु नामांकन की अंतिम तिथि तक आवेदन दिया जा सकता है। जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह नें बताया की विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित 01-08-2025 को ड्राफ्ट पब्लिकेशन के समय 23,82,171 कुल निर्वाचक थे। अंतिम प्रकाशन में कुल निर्वाचकों की संख्या 24,49,659 है। इस तरह एसआईआर-2025 के क्रम में प्रारूप प्रकाशन के उपरांत 67,488 नए मतदाता मतदाता सूची में पंजीकृत हुए। बैठक में गुलाम मुस्तफा उर्फ गौहर शमी कोषाध्यक्ष, राजद, सुदेश कुमार शाही जिला महासचिव जदयू, प्रमोद कुमार नील प्रवक्ता इंडियन नेशनल कांग्रेस, देवेंद्र प्रसाद यादव जिला सचिव सीपीआई (एम), सहदेव राम जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, नेयाज अहमद सिद्दीकी जिला सचिव कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट, हरि नारायण पासवान एलजेपी(आर) उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button