बिहारराज्यलोकल न्यूज़

स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत आयोजित “पड़ोस में स्वच्छता अभियान” के दौरान इग्नौ के अध्ययन केंद्र 0504 बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २४ सितम्बर

शिक्षा मंत्रालय एवं इग्नू, नई दिल्ली के निर्देशानुसार क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के अध्ययन केंद्र 0504, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत “पड़ोस में स्वच्छता अभियान” का आयोजन किया गया. इस दौरान बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा केंद्र एवं गणित विभाग परिसर में इग्नौ के अध्ययन केंद्र 0504 के सहायक समन्वयक डॉ.कुमार अमितेश रंजन के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. इस अवसर पर सहायक समन्वयक डॉ.अमितेश नें कहा की स्वच्छताअभियान का समग्र उद्देश्य सभी के लिए स्वस्थ रहने का वातावरण प्रदान करना, प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना और लोगों को शौच या पेशाब करते समय सुरक्षा, संरक्षा और सम्मान प्रदान करना है। उन्होंने बताया की “स्वच्छता पखवाड़ा” पहल, “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है, जिसे अप्रैल 2016 में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों को शामिल करते हुए स्वच्छता सम्बंधी मुद्दों और पद्धतियों पर एक पखवाड़े तक गहन ध्यान केन्द्रित करने के उद्देश्य से आरम्भ किया गया था और तभी से शिक्षा मंत्रालय स्वच्छता पखवाड़ा” कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन कर रहा है। “स्वच्छता पखवाड़ा” न केवल विद्यार्थियों के बीच बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी स्वच्छता संदेश को फैलाने में स्कूल शिक्षण संस्थानों की सहायता करने की प्रतिज्ञा लेने का एक अवसर है। स्वच्छता अभियान में डॉ.अनिल कुमार, प्रो.संजय कुमार, अमर सुंदरम, संजय कुमार, मनोज कुमार, चंद्रमोहन कुमार, रितिक राज, रितेश कुमार, रोहित कुमार नें अपनी अहम् भूमिका निभाई.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button