जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी नें विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 से संबंधित कार्यों की समीक्षा हेतु सभी निर्वाचक निबंधन अधिकारियों एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २४ सितम्बर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 से संबंधित कार्यों की समीक्षा हेतु सभी निर्वाचक निबंधन अधिकारियों एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह द्वारा बैठक में जानकारी दी गई कि विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के क्रम में दावा-आपत्ति अवधि में नाम जोड़ने हेतु कुल 38,964, नाम हटाने हेतु 4960 तथा किसी भी प्रकार के संशोधन हेतु 11261 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इसका निष्पादन 25 सितंबर 2025 तक सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को करने का निर्देश दिया गया साथ ही उक्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रारूप मतदाता सूची में जो मतदाता आए हैं और जो अंतिम रूप से प्रारूप मतदाता सूची में जिनका नाम जा रहा है उस संबंध में भी जानकारी दी गई। सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन-2025 के निमित मतदान केंद्र से संबंधित एएमएफ, पहुंच पथ, भेद्द्ध व्यक्तियों से संबंधित जानकारी प्रशासन को दी जा सकती। बैठक में इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अहर्ता तिथि 01-11-2025 के आधार पर बिहार विधान परिषद में तिरहुत स्नातक एवं तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची की तैयारी के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि 30-09-2025 को उक्त निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची हेतु पब्लिक नोटिस का प्रकाशन किया जाएगा तथा 06-11-2025 तक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र 18 तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र 19 में 01-11-2025 के अहर्ता तिथि के आधार पर कोई भी अहर्ता प्राप्त व्यक्ति अपना नाम जोड़ने हेतु आवेदन दे सकते हैं। बैठक में जनता दल यूनाइटेड के जिला महासचिव सुदेश कुमार शाही, राष्ट्रीय जनता दल के गुलाम मुस्तफा उर्फ गौहर शमी, बहुजन समाज पार्टी के सहदेव राम, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट के नियाज अहमद सिद्दीकी, भारतीय जनता पार्टी के अरुण कुमार गोप के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।




