जिलाधिकारी ने जिला परिवहन कार्यालय के औचक निरीक्षण के क्रम में कार्यप्रणाली एवं जनसाधारण को उपलब्ध परिवहन सेवाओं की स्थिति का लिया बारीकी से जायजा

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २३ सितम्बर
जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने जिला परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली एवं जनसाधारण को उपलब्ध परिवहन सेवाओं की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने से पूर्व आवेदकों को अनिवार्य रूप से समुचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाए ताकि सड़क पर सुरक्षित, अनुशासित एवं जिम्मेदारीपूर्ण ढंग से वाहन संचालन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को और अधिक व्यावहारिक एवं प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने प्रत्येक रविवार को हॉर्न फ्री डे मनाने तथा मर्यादा पथ को हॉर्न फ्री जोन घोषित कर सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के बीच बेहतर आपसी समन्वय स्थापित कर यातायात नियमों के पालन की नियमित जांच करने को कहा। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से हेलमेट का प्रयोग, मानक नंबर प्लेट का उपयोग तथा डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्री पाण्डेय ने आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के मद्देनज़र जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।




