जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २२ सितम्बर
जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक की गई। बैठक में उप-विकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे एवं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े हुए थे। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन विहित गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय टीम के द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली जाएगी। दोषपूर्ण क्रियान्वयन की स्थिति में संबंधित पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण का क्रियान्वयन लक्ष्य के अनुरूप तीव्र गति से करें। वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में जिले में आवास पूर्णता मात्र12.5%है, जिसमें रुन्नीसैदपुर का प्रतिशत 07.06 है जबकि रीगा का 07.79 ही है। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए ग्रामीण विकास के अधिकारियों की निर्देश दिया कि तय मानकों के अनुरूप कार्य में तेजी लाएं। वहीं जिला जल स्वच्छता समिति की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विभिन्न पैरामीटर में बेलसंड प्रखंड सबसे पीछे है जबकि मेजरगंज, परिहार और रुन्नीसैदपुर की स्थिति सबसे अच्छी है। वहीं मनरेगा के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि मानव दिवस सृजन का लक्ष्य 62 लाख के विरुद्ध उपलब्धि 39 लाख है। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं को लेकर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी को दिया गया। वही लंबित राशन कार्ड की संख्या अधिक रहने को लेकर डीएम द्वारा नाराजगी प्रकट की गई और जिला आपूर्ति अधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि कार्य प्रणाली में सुधार लाएं एवं इस संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी मार्केटिंग अफसर के साथ नियमित समीक्षा करना सुनिश्चित करें। बैठक में पीएचईडी विभाग को निर्देशित किया गया कि जिले के सभी प्रखंडों में पेयजल की उपलब्धता हो सके दिशा में पूरी गंभीरता बनाए रखेंगे तथा अपने अपने अधीनस्थ कर्मियों अभियंताओं से हालात की समीक्षा करते रहेंगे।। बैठक में निर्देश दिया गया कि विभिन्न सेवाओं की उपलब्धता तय समय सीमा के अंदर हो। वही आगामी निर्वाचन- 2025 को देखते हुए विभिन्न विभागों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के सफलतापूर्वक संपन्न कराने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। बैठक में उद्योग विभाग, पशुपालन, विद्युत, ग्रामीण विकास, मत्स्य, सहकारिता, मत्स्य, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, आपूर्ति तथा अन्य विभागों की समीक्षा की गई।




