बिहारराज्यलोकल न्यूज़

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डुमरा प्रखंड के पकटोला मिश्रौलिया पंचायत भवन में मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, १८ सितम्बर

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए जिला स्वीप कोषांग, सीतामढ़ी के द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज डुमरा प्रखंड अंतर्गत पकटोला मिश्रौलिया पंचायत भवन में एक भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी रिची पांडेय ने भी शिरकत की और उपस्थित मतदाताओं से रूबरू होते हुए कहा मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। प्रत्येक मतदाता का एक-एक मत लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। अतः यह आवश्यक है कि सभी लोग धर्म, जाति, वर्ग अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करें और अपने मत का प्रयोग हर हाल में करें। आपका मत ही आपका सबसे बड़ा अधिकार है, इसका प्रयोग अवश्य करें। वहीं सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि स्वीप कोषांग सीतामढ़ी के द्वारा आने वाले दिनों में सभी मतदान केंद्रों पर सघन जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की कला जत्था टीम ने मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया। वहीं, स्थानीय कलाकारों ने लोकगीत और देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से भी लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया। इस अवसर पर मिश्रौलिया पंचायत की मुखिया आरती कुमारी, सहायक नोडल पदाधिकारी (स्वीप) समरेंद्र नारायण वर्मा, डुमरा पीएचसी के प्रभारी डॉ.अक्षय कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, पिरामल के प्रतिनिधि रोहित सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और मतदाताओं की सहभागिता रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!