बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, १२ सितम्बर
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 को लेकर मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय डीएवी में चल रहा है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 सितंबर से 27 सितंबर तक आयोजित होगा। मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र पर उन्हें आवंटित दायित्व निर्वाहन हेतु प्रपत्रों का संधारण, ईवीएम का अधिष्ठापन, संचालन एवं प्रतिस्थापन से संबंधित आयोग के निर्देश से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में ईवीएम को जोड़ने एवं संचालन का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दिया गया और सामने में उनसे करवाया भी गया। प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी से प्रशिक्षण कार्यक्रम का अनुश्रवण नियंत्रण कक्ष से सतत् किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी दी गई कि विलंब से आने वाले एवं अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह नें बताया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में 100% मतदान केंद्रों के मतदान प्रक्रियाओं का लाइव वेब कास्टिंग किया जाएगा। विशेष परिवर्तन के तौर पर मतदान केंद्र से निषिद्ध क्षेत्र की परिधि 100 मी. हो गई है साथ ही मतदाताओं के मोबाइल रखने के लिए मोबाइल संग्रहण केंद्र बनाया जा रहा है जहां मतदाता टोकन प्राप्त कर अपना मोबाइल जमा कर मतदान प्रकोष्ठ में वोटिंग कर पुनः अपना मोबाइल प्राप्त कर सकेंगे। प्रशिक्षण में मतदान कार्मिकों को उनके कार्यों, दायित्वों के विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी लोग पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें। इसके अलावा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। यह भी कहा गया कि सभी लोग अपने कार्यों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करें।निर्वाचन में किसी भी प्रकार के लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।




